HBD Katrina Kaif: इन तस्वीरों में देखें कैटरीना का बचपन से लेकर जवानी तक का सफर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 16, 2018 09:56 AM2018-07-16T09:56:35+5:302018-07-16T09:56:35+5:30

Next

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ…खूबसूरत चेहरा, तराशी हुई बॉडी, दिलकश अंदाज, बेहतरीन डांस मूव्स ये पहचान है उनकी।

कैटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था।

उनकी मां सुजैन जहां इंगलैड से बिलॉग करती हैं, वहीं उनके पिता मोहम्मद कैफ मूलत कश्मीर से हैं।

कैटरीना जह बेहद छोटी थी, तभी उनके माता-पिता के बीच तलाक हो गया। वो सात भाई-बहन में चौथे नंबर पर आती हैं।

साल 2003 में कैजाद गुस्ताद की फिल्म से ‘बूम’ से कैटरीना ने बॉलीवुड में कदम रखा था।

तब से लेकर अब तक वो लगातार बॉलीवुड में सक्रिय हैं। तो आइए उनके 35वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बात बताते हैं।

कैटरीना की पहली फिल्म ‘बूम’ नहीं थी। फिल्म ‘साया’ के लिए महेश भट्ट ने उन्हें कास्ट किया था लेकिन हिंदी नहीं आने की वजह से कैटरीना को बाद में फिल्म से निकाल दिया गया।

उनका पूरा नाम कैटरीना तुरकोट्टे था। लेकिन फिल्म की प्रोड्यूसर आयशा श्रॉफ ने फिल्म ‘बूम’ के दौरान उनका सरनेम बदलकर कैफ कर दिया ताकि भारतीय लोग उनसे जुड़ा हुआ महसूस करें।

वो जन्म के बाद से लेकर 14 साल की उम्र तक हवाई में रहीं। इसके अलावा अपनी मां की काम की वजह से वो चीन, फ्रांस, स्विटजरलैंड, पौलेंड, जापान, बेल्जियम और बाकी के यूरोपिय देशों में रह चुकी हैं।

बॉलीवुड में आने से पहले वो लंदन में मॉडलिंग किया करती थी। लेकिन फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें लंदन फैशन वीक में देखा और फिल्म बूम के लिए उन्हें ऑफर दिया।