Happy Birthday Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के 10 दमदार डायलॉग, सुनते ही जुबान पर चढ़ जाएंगे

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 11, 2018 09:01 AM2018-10-11T09:01:54+5:302018-10-11T09:01:54+5:30

Next

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 42 को मशहूर कव‌ि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ।

लेकिन अमिताभ को प्रसिद्ध‌ि मिली अभिनय के क्षेत्र में। साल 1970 के दशक जो लोकप्रियता उन्हें मिली वो दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।

सात हिन्दुस्तानी से शुरू हुआ उनका सफर रेश्मा और शेरा, जंजीर, रोटी कपड़ा और मकान, चुपके-चुपके, मिली, दीवार, शोले, हेरा-फेरी, अमर अकबर एंथोनी, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटरवलाल, सुहाग, दोस्ताना, नमक हलाल से होते हुए कुली, शराबी, मर्द शहंशाह, अग्निपथ, अजूबा और खुदा गवाह पर आकर ठहने लगी थी।

लेकिन जब उनके कॅरियर का दूसरा दौर शुरू हुआ तो मेजर साब, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, बागबान, खाकी, ब्लैक, बंटी और बबली, चीनी कम जैसी फिल्मों से होती हुई सरकार, सत्याग्रह, पीकू, पिंक और अब ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान के लिए चर्चा बटोर रहा है।

इसके लिए तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 12 फिल्मफेयर अवार्ड हैं। इसाके अलावा उन्होंने पार्श्वगायकी, फिल्म निर्माण और टीवी होस्ट के तौर भी याद किया जाता है।

उनकी एक छोटी राजनौतिक पारी रही। भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में 1984 से 1987 रहे।

लेकिन उन्‍हें दोबारा प्रसिद्ध‌ि टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" से मिली। कहते हैं जब अमिताभ इसके पहले सीजन में देवियों ओर सज्जनों नमस्कार मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं तो गलियां खाली हो जाती थीं।

अमिताभ बच्चन की शादी अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुई है। दोनों के श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन संताने हैं।

अभिषेक की बेटी आराध्या और श्वेता के बेटी नव्या नवेली भी उन्हें बहुत प्यारी हैं।

किन जब कभी बात उनके डायलॉग की आती है तो ज्यादा डायलॉग उनकी पहली ही याद आती है।