Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin upcoming episode 9 february 2023 Vinayak Learns the Truth!
GHKKPM: सई को धक्का देगा विनायक, पाखी खुद बताएगी वीनू को सच By संदीप दाहिमा | Published: February 9, 2023 04:09 PM2023-02-09T16:09:04+5:302023-02-09T16:13:43+5:30Next Next टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' विनायक को सच का पता चल चुका है। (फोटो- इंस्टाग्राम) सई विनायक के स्कूल में टीचर बन कर आती है और वीनू को छत पर लेकर जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम) वहां जैसे ही सई विनायक को एक बचपन की तस्वीर दिखा कर सच्चाई बताने वाली होती है तभी वहां पाखी और विराट आ जाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम) पाखी बिना सोचे समझे अपने बेटे को बता देती है की डॉक्टर आंटी ही उसकी मां है और वीनू से पूछने लगती है की क्या हो अब उसे छोड़ कर सई के पास चला जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम) कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वीनू पाखी के पास जाकर उसे धक्का मार देता है। (फोटो- इंस्टाग्राम) वहीं विराट भी वीनू को बताता है की सई सच में उनकी मां है। (फोटो- इंस्टाग्राम)टॅग्स :टेलीविजन इंडस्ट्रीहिन्दी सिनेमा समाचारबॉलीवुड अभिनेत्रीtelevison industrybollywood newsbollywood actressDisneyPlus Hotstarशेअर :