GHKKPM: डॉक्टर सत्या और सई की ऑपरेशन थिएटर में होगी नोकझोक

By संदीप दाहिमा | Published: March 15, 2023 01:47 PM2023-03-15T13:47:24+5:302023-03-15T14:01:12+5:30

Next

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' बीते एपिसोड में आप ने देखा की डॉक्टर सत्या और सई की पहली मुलाकात कुछ अच्छी नहीं रहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सड़क पर सई और सत्या मिलते हैं और सई सत्या को जोकर तक कह देती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

जल्दी आप देखेंगे की हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर सत्या और सई को मिलवाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद ऑपरेशन थिएटर में सई डॉक्टर सत्या से परेशान होकर स्पीकर में चल रहे गाने को बंद करने के लिए कहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

घर में पाखी सई के कमरे के बाद हंगामा करती है, पाखी कमरे के बाहर गेस्ट रूम लिख देती है, जिसे देख विराट नाराज होता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ये सब देखकर भवानी काकू मुस्कुराती हैं और कहती हैं की, "किसी के कुछ लिख देने से किस्मत का लिखा नहीं बदल जाता है"। (फोटो- इंस्टाग्राम)