दिलजीत दोसांझ ने Ivanka Tump संग शेयर की ताजमहल के दीदार की फोटो, फिर इवांका ने दिया ये जवाब, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: March 2, 2020 03:09 PM2020-03-02T15:09:41+5:302020-03-02T15:09:41+5:30

Next

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने Instagram अकाउंट पर Ivanka Tump के साथ एक फोटो शेयर की है।

इस फोटो में सिंगर दिलजीत दोसांझ इवांका ट्रंप संग ताजमहल के सामने नजर आ रहे हैं।

दिलजीत की इस मॉर्फ तस्वीर पर इवांका ट्रंप ने जवाब में 'शुक्रिया' कहते हुए मैसेज लिखा है।

हाल ही में इवांका ट्रंप भारत के दौरे पर थीं और उन्होंने ताजमहल का दीदार भी किया था।

इवांका के जवाब के बाद दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी खुश नजर आए।

और उन्होंने लिखा 'अतिथि देवो भव: शुक्रिया इवांका ट्रंप' मैं सब को बताना चाहता हूं की ये फोटोशॉप नही है, और अगली बार लुधियाना जाना पक्का है।

साथ ही सोशल मीडिया पर कई और फनी फोटो भी वायरल हो रही हैं।

जिनमें कई लोग अपनी फोटोज को मॉर्फ कर Ivanka Tump के साथ शेयर कर रहे हैं।