तानाजी के बाद अजय देवगन फिर से बॉक्स ऑफिस के 'मैदान' पर मचाने वाले है धमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 30, 2020 01:02 PM2020-01-30T13:02:25+5:302020-01-30T13:02:25+5:30

Next

बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। फिल्म ने अब तक 230 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस के बाद अजय की अगली फिल्म आने को तैयार है। उनकी अगली फिल्म का नाम 'मैदान' है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के दो पोस्टर को शेयर किया है।  

फिल्म मैदान में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराव राव और बोमन ईरानी हैं। इसका निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं और बोनी कपूर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 27 नंवबर 2020 को रिलीज होगी।

इससे पहले अजय की फिल्म "भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया." 15 अगस्त 2020 को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्न‍िक के रोल में दिखेंगे। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, राणा दग्गुबती और एमी विर्क नजर आएंगे।

अजय देवगव, एस एस राजामौली ( SS Rajamouli ) की मेगाबजट तेलुगु फिल्म "आरआरआर" ( RRR ) में दिखाई देगे।

इस बात की जानकारी खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी, उन्होंने ट्वीट करके कहा' 'एसएस राजामौली सर से मैं साल 2012 से जुड़ा हूं. हम तब से अब तक कई अलग-अलग मायनों में साथ आए हैं. लेकिन अब उनके साथ फिल्म RRR में काम करना मेरे लिए ऑनर की बात है.''

फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के बाद फ़िल्म 'आरआरआर' बड़ा प्रोजेक्ट है।