आदिपुरुष ने रिलीज से पहले की 400 करोड़ की कमाई, प्रभास और कृति की फिल्म का चला जादू

By संदीप दाहिमा | Published: June 4, 2023 12:31 PM2023-06-04T12:31:08+5:302023-06-04T12:38:40+5:30

Next

फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज होने जा रही है। (फोटो- यूट्यूब)

प्रभास और कृति की फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज से पहले ही 400 करोड़ की कमाई कर ली है। (फोटो- यूट्यूब)

खबरों की माने तो फिल्म आदिपुरुष के सेटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स से 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। (फोटो- यूट्यूब)

फिल्म 'आदिपुरुष' 500 करोड़ के बजट में बनी है और रिलीज से पहले ही फिल्म ने काफी तगड़ी कमाई कर डाली है। (फोटो- यूट्यूब)

मेकर्स को फिल्म आदिपुरुष से काफी उम्मीदें हैं देखना होगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है। (फोटो- यूट्यूब)