रिया चक्रवर्ती फिल्मों में आने से पहले वीजे थीं, सुशांत से पहले इस एक्टर से जुड़ा था नाम-Pics

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 29, 2020 15:08 IST2020-06-29T15:08:07+5:302020-06-29T15:08:07+5:30

Next

रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी में वीजे के तौर पर की थी । एमटीवी के टीनडीवा शो की वह उपविजेता रही हैं

इस शो की रिया को असली पहचान मिली थी

रिया ने फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वह सिलेक्ट नहीं हुईं थीं

सुशांत और रिया रिश्ते में थे। कहा जा रहा है दोनों शादी करने वाले थे। सुशांत से पहले रिया का नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ा गया था

रिया और आदित्य को साथ देखा गया था उसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आईं थीं

रिया ने अपने करियर की शुरुआत मेरे डैड की मरुती से की थी

2012 में दिया तेलुगू फिल्म में भी नजर आईं थी्

इसके बाद वह बॉलीवुड फिल्म सोनाली केबल में भी दिखाई दी थीं

कुछ दिनों पहले ही रिया की फिल्म जलेबी पर्दे पर रिलीज हुई थी

सुशांत से साथ अफेयर के बाद भी वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में आईं थीं

सुशांत की मौत के बाद से रिया लगातार सुर्खियों में हैं

सुशांत के निधन के बाद रिया से पुलिस ने पूछताछ की थी