1,555 रुपये में घर ले जाएं TVS की ये दमदार बाइक, साथ होगी 5,000 रुपये की बचत

By संदीप दाहिमा | Published: June 26, 2021 07:27 PM2021-06-26T19:27:10+5:302021-06-26T19:27:10+5:30

Next

एक तरफ जहां कोरोना संकट है, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम आम नागरिकों को भी परेशान कर रहे हैं.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी धीरे-धीरे कंपनियां अपने नए मॉडल पर छूट की पेशकश कर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं।

पिछले कुछ सालों में दोपहिया वाहनों की काफी मांग रही है। इसका एक अहम कारण ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी है। हालांकि, कोरोना के कारण दोपहिया वाहनों की मांग में कमी आई है। देश की अग्रणी टू-व्हीलर कंपनी TVS अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है.

TVS अपनी तीन बाइक्स पर 100 फीसदी फाइनेंस और ईएमआई ऑफर कर रहा है। कंपनी इन तीनों बाइक्स पर 100 फीसदी फाइनेंस देगी। इसके अलावा ईएमआई भी सिर्फ 1,555 रुपये प्रति माह की दर से दिया जा रहा है।

इसके अलावा ग्राहक से कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। ग्राहक इन तीनों बाइक्स की खरीद पर 5,000 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। टीवीएस के पास यह ऑफर तीन बाइक्स स्टार सिटी प्लस, रेडियन और स्पोर्ट पर है।

TVS Sport इस बाइक की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। कंपनी का दावा है कि इसमें 109.7 सीसी का इंजन है और यह 75 किमी प्रति घंटे तक का माइलेज देता है। इस बाइक की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा है। इसकी कीमत 56,130 रुपये एक्स-शोरूम है।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस 109.7 सीसी इंजन वाली सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 85 किलोमीटर तक का माइलेज देती है और एक्स शोरूम कीमत 68,465 रुपये है।

TVS Radeon सिंगल सिलेंडर 109.7 cc इंजन वाली लेटेस्ट बाइक है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 69.3 किमी का माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 61 हजार 242 रुपये है।

टीवीएस भी जुपिटर पर खास ऑफर दे रहा है। इस तरह आप इस स्कूटर को कम कीमत में घर ले जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे विज्ञापनों के मुताबिक यह स्कूटर मिनिमम डाउन पेमेंट और कम ईएमआई के साथ उपलब्ध है।

अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको 10,999 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। साथ ही आपको 2,222 रुपये प्रति माह की ईएमआई देनी होगी।