वायरल हुई कोरोना मोटरसाइकिल, बाइक बनाने वाली कंपनियां भी नहीं सोच पाई होंगी ये जुगाड़

By संदीप दाहिमा | Published: May 1, 2020 01:08 PM2020-05-01T13:08:43+5:302020-05-01T13:08:43+5:30

Next

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे ज्यादा फिजिकल डिस्टेंस (एक-दूसरे से शारीरिक दूरी) बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक व्यक्ति ने कोरोनो वायरस महामारी के दौरान इसी दूरी के महत्व को बताने के लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाई है जिसमें चालक और सवार के बीच एक मीटर की दूरी रहती है।

इस अनोखे मॉडल को बनाने वाले पार्थ साहा की वहां के मुख्यमंत्री ने तारीफ भी की है।

कई बार बिना किसी बड़ी डिग्री और डिप्लोमा वाले लोग भी कुछ ऐसा अविष्कार कर देते हैं कि लोग देखते रह जाते हैं। ऐसा ही अविष्कार किया है स्कूली पढ़ाई पूरी न कर पाने वाले 39 साल के पार्थ साहा।

पार्थ ने कोरोना के दौरान खुद के बचाव के लिए एक अनोखी मोटर साइकिल तैयार कर दी।

इसके लिए पार्थ ने एक पुरानी बाइक खरीदी और उसके फ्रेम को बढ़ाकर बड़ा कर दिया जिससे जब बाइक में दो लोग बैठें तो उनके बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी रहे।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पार्थ ने कहा कि उनका उद्देश्य इस बाइक को कॉमर्शियल प्रॉडक्ट के तौर पर लोकप्रिय करने का नहीं है और न ही उन्होंने इसके लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से किसी तरह की इजाजत ली है। लेकिन इसके जरिए वो लोगों को डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करना चाहते हैं।