5 लाख के बजट में बेस्ट माइलेज देती हैं ये 5 कार

By संदीप दाहिमा | Published: November 11, 2018 02:55 PM2018-11-11T14:55:00+5:302018-11-11T14:55:00+5:30

Next

यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 2.54 लाख से 3.81 लाख रुपये तक है। मारुति ऑल्टो पेट्रोल में प्रति लीटर 24 km का माइलेज देती है। CNG में 33.44 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है।

रेनो क्विड खरीदने में सस्ती तो है ही, साथ ही साथ इसका मेंटेनेंस भी आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा। रेनो क्विड 799 सीसी और 999 सीसी वर्जन में उपलब्ध है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में हैं। टियागो के पेट्रोल मॉडल की कीमत 3.35 लाख से शुरू होती है और डीजल मॉडल की कीमत 3.94 लाख से शुरू होती है। इसके पेट्रॉल मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। जबकि डीजल मॉडल 1.05 लीटर 70PS पावर है।

यह कार भी माइलेज के मामले में काफी दमदार है। इसका इंजन 1.0 लीटर इंजन, 67.1 bhp की पावर है। पेट्रोल कार का माइलेज 24 किमी प्रति लीटर और CNG में 32.26 किमी प्रति किलो है।

Eon कार के दो वरियंट 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के पेट्रोल कापा इंजन से लैस हैं। इंजन कैपेसिटी 814 CC और 1000 CC है, जिसकी कीमत 3.30 लाख से शुरू होती है। पहले वरियंट में 5500RPM पर 56PS की पीक पावर है और 4000rpm का टार्क प्रॉड्यूस करती है। वहीं 1.0 लीटर के पेट्रोल कापा इंजन में 6200RPM पर 69PS का पावर है और 3500rpm का टार्क है।