बहुत जल्द सामने आएगी टाटा की इलेक्ट्रिक SUV, ह्युंडई कोना को लग सकता है बड़ा झटका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2019 04:45 PM2019-12-09T16:45:13+5:302019-12-09T16:45:13+5:30

Next

टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी से 17 दिसंबर को पर्दा उठने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह नेक्सॉन EV हो सकती है।

हालांकि कुछ अन्य कंपनियों की तरह ही टाटा की योजना भी शुरुआत में इस कार को कुछ चुनिंदा शहरों में ही बेचने की है।

इस कार से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई हैं जिससे यह कहा जा रहा है कि ये कार नेक्सॉन के फेसलिफ्ट वर्जन पर बेस्ड होगी।

इस कार में नए डिजाइन के फॉग लैंप और टाटा हैरियर की तरह स्लिम ग्रिल्स दिये गए हैं। कार में हेडलाइट्स के साथ डीआरएल भी दी गई है।

मार्केट में इस कार का कॉम्पिटिशन ह्युंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना से होगा। इसके साथ ही MG की भी इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS आ रही है।

हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत कोना से कम रखी जा सकती है। यह कार 15 से 17 लाख रुपये में बेची जा सकती है।

टाटा की नेक्सॉन EV एक बार फुल चार्ज में 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।