Tata Nexon EV launch 2020: भारत में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन इलेक्‍ट्रिक कार, कीमत 13.99 लाख से शुरू

By शैलेष कुमार | Published: January 28, 2020 05:52 PM2020-01-28T17:52:08+5:302020-01-28T17:52:08+5:30

Next

Tata Nexon EV मंगलवार (28 जनवरी) को लॉन्च हो गई है। यह टाटा की पहली और देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये है।  

Tata Nexon Electric तीन वेरियंट (XM: Rs 13,99,000, XZ+: Rs 14,99,000, XZ+ Lux: Rs 15,99,000) बाजार में उतारी गई है।

Tata Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है।

स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। 

टाटा मोटर्स का दावा है कि Tata Nexon EV एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी।

अगर स्पीड की बात करे तो 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9.9 सेकंड का समय लगेगा।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ह्यूमनिटी लाइन ग्रिल, प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ शार्प हेडलैम्प्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। Tata Nexon EV सिग्चेनर टील ब्लू, ग्लेशियर वाइट और मूनलाइट सिल्वर कलर मे उपलब्ध है।