रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा ये स्मार्ट फीचर

By संदीप दाहिमा | Published: May 9, 2020 06:18 AM2020-05-09T06:18:11+5:302020-05-09T06:18:11+5:30

Next

मशहूर बाइक ब्रांड रॉयल एनफील्ड अपने प्रॉडक्ट लाइनअप को बढ़ाने के साथ ही पहले से आने वाले मॉडल को भी अपग्रेड करने पर काम कर रही है। जब अन्य कंपनियां अपनी बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम से लैस लेटेस्ट फीचर दे रही हैं तो अब रॉयल एनफील्ड भी किसी मामले में पीछे नहीं रहना चाहती। तस्वीर साभार: automobili.infiniti

ICN की रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली नई बाइक्स के 2-3 मॉडल में कनेक्टेड फीचर्स का ऑप्शन देने की तैयारी में है। इनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग डेटा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। तस्वीर साभार: automobili.infiniti

इन फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से अपना स्मार्टफोन कनेक्ट करना होगा। नई रॉयल एनफील्ड बाइक्स में एलईडी डिस्प्ले के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिखने वाला सिस्टम दिया जाएगा। तस्वीर साभार: automobili.infiniti

हालांकि इन नए कनेक्टिविटी फीचर्स को मार्केट फीडबैक के आधार पर शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 बाइक कनेक्टेड फीचर्स के साथ आने वाली कंपनी की पहली मोटरसाइकल्स में से एक हो सकती है। तस्वीर साभार: automobili.infiniti

मीटियर 350 मोटरसाइकल थंडरबर्ड 350 की जगह लेगी। कुछ दिन पहले लीक हुई तस्वीर के मुताबिक इसे मीटियर फायरबाल (Meteor Fireball) नाम से लॉन्च किया जाएगा, यह बाइक मोटरसाइकल J-प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में दिया जाने वाला 346 cc की क्षमता वाला नया बीएस6 इंजन दिया जा सकता है। जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस नई बाइक का इंजन ब्लैक कलर का हो सकता है।

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 फायरबॉल की लीक तस्वीरें ऑफिशल ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर की स्क्रीनशॉट प्रतीत होती हैं। एक तस्वीर में तो बाइक की कीमत 1,68,550 रुपये दिख रही है। हालांकि बाइक की दिख रही इस कीमत में बाइक से जुड़ी एसेसरीज की कीमत भी जुड़ी हो सकती है। तस्वीर साभार: automobili.infiniti