Auto Expo 2020: में मारुती से लेकर महिंद्रा और टाटा ने पेश की इलेक्ट्रिक कारें, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: February 5, 2020 05:10 PM2020-02-05T17:10:53+5:302020-02-05T17:10:53+5:30

Next

इस समय भारत में ऑटो एक्सपो 2020 शरू हो चुका है और इस समारोह में कई बड़ी कार निर्माता कंपनी अपनी गाड़ियां शोकेस कर रही हैं

ऐसे में कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल का कॉन्सेप्ट मॉडल Futuro-e Concept पेश किया है।

महिंद्रा ने इस बार ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई कॉन्सेप्ट कार Funster Roadster को पेश किया है।

महिंद्रा कंपनी देश की जानी मानी कार निर्माता कंपनी है और अगर फनस्टर की बात करें तो ये कार फुल चार्ज में तकरीबन 520 किलोमीटर तक चलेगी।

टाटा मोटर्स ने भी इस बार ऑटो एक्सपो में Sierra को उतारा है जो देखने में काफी अट्रैक्टिव है।

कंपनी ने इस कार को ALFA ARC प्लेफॉर्ट पर तैयार किया है।

हुंडई मोटर इंडिया ने इस बार ऑटो एक्सपो में अपनी नई 2020 Tucson को पेश किया है।

Tucson कार काफी प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देती है और ये स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लेस है।

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने अपनी कार Kia Sonet को पेश किया है।