पर्सनल फाइनेंस की बातें जिसका रखें हमेशा ख्याल

By स्वाति सिंह | Published: December 21, 2017 08:20 AM2017-12-21T08:20:01+5:302017-12-21T08:29:02+5:30

पर्सनल फाइनेंस मेंटेन करना हमारे अच्छे भविष्य के लिए बहुत जरुरी हैं इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसकी आदत डाल लें, अभी बहुत देर नही हुई ।

Things of personal finance always keep in Your mind | पर्सनल फाइनेंस की बातें जिसका रखें हमेशा ख्याल

पर्सनल फाइनेंस की बातें जिसका रखें हमेशा ख्याल

कंपनी की बड़ी-बड़ी फाइल्स हम चाहे जितने अच्छे से मेंटेन कर लें, लेकिन बात जब पर्सनल फाइनेंस की आती है तो हम पिछड़ जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम कुछ बेसिक बातों को समझ लें और अपने नुकसान को लाभ में बदल लें।

1. अपने एम्‍प्लॉई बैक अकाउंट होने का फायदा उठाएं, इससे ना सिर्फ आपकी टैक्स लाइबिलिटी को कम होती है बल्कि साथ ही बचत योजना के रूप में भी काम करता है।
2. घर खरीदते वक्त ब्याज दरों पर जरूर ध्यान दें। अक्सर ऐसा नहीं करने की वजह से हम अपना लाखों का नुकसान कर बैठते हैं।
3. आवेग में आकर कुछ भी ना खरीदें, इससे बचने का सर्वोत्तम तरीका यह है की खरीदारी करने से पहले सूची बनाएं।
4. अगर संभव हो तो अपना बिल हमेशा ऑनलाइन भरें।
5. वारंटी वाली वस्तुएं खरीदने से पहले उनकी पूछताछ अच्छी तरह कर लें।
6. ईमेल पर आने वाले क्रेडिट कार्ड ऑफर्स को अनदेखा करें, वे आमतौर पर ज्यादा फीस के साथ आते हैं जो आपको बेहद महंगा पड़ सकता है।
7. रिटायरमेंट के बाद के आय के लिए अपनी सैलरी का कम से कम 10 प्रतिशत अवश्य बचाएं, अगर आप ऐसा नहीं करते तो अभी से शुरू कर दें।
8. अपने बटुए में न्यूनतम पैसे को रखें।
9. अपने खर्चे अपनी आय से कम रखें, इसके लिए अपने खर्चों को लिखना शुरू कर दें।
10. इन्वेस्ट करते समय रिटर्न्स के बारे में जरूर सोचें।
11. यह बात हमेशा ध्यान में रहे की किसी भी कंपनी का पिछला प्रदर्शन उसके भविष्य की गारंटी नहीं देता। 
12. हस्ताक्षर करने से पहले किसी भी कॉन्ट्रैक्ट को सावधानी से पढ़ें।

Web Title: Things of personal finance always keep in Your mind

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे