दिवाली से पहले SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा: बैंक ने छठी बार घटाईं ब्याज दरें, अब सस्ते मिलेंगे होम, कार सहित सभी लोन

By स्वाति सिंह | Published: October 9, 2019 01:54 PM2019-10-09T13:54:57+5:302019-10-09T13:54:57+5:30

State Bank of India: भारतीय स्टेट बैंक की लोन पर नई ब्याज दरें 8.15 फीसदी से घटकर 8.05 फीसदी हो गई है। ये नई दरें 10 अक्टूबर से लागू होंगी। बता दें कि बैंक ने फाइनेंसियल इयर 2019-20 में यह  बार एमसीएलआर में कटौती की है. यह फैलसा बैंक के ग्राहकों के लिए दिवाली पर तोहफा माना जा रहा है। 

SBI cuts lending rates by 10 bps: Bank reduced interest rates for the sixth time, now home will get cheap, all loans including cars | दिवाली से पहले SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा: बैंक ने छठी बार घटाईं ब्याज दरें, अब सस्ते मिलेंगे होम, कार सहित सभी लोन

ताजा छठी बार की कटौती के बाद यह 8.05 प्रतिशत रह गई।

Highlightsभारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई के इस फैसले के बाद होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि लोन लेना और सस्ता हो जाएगा। 

दिवाली से पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बुधवार अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने सभी आधारों के लिए 10 बेसिस पॉइंट्स पर अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंडिंग लेंडिंग रेट (MCLR) को घटाकर 8.05 फीसदी करने की घोषणा की है। एसबीआई के इस फैसले के बाद होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि लोन लेना और सस्ता हो जाएगा। 

यानि अब बैंक की लोन पर नई ब्याज दरें 8.15 फीसदी से घटकर 8.05 फीसदी हो गई है। ये नई दरें 10 अक्टूबर से लागू होंगी। बता दें कि बैंक ने फाइनेंसियल इयर 2019-20 में यह  बार एमसीएलआर में कटौती की है. यह फैलसा बैंक के ग्राहकों के लिए दिवाली पर तोहफा माना जा रहा है। 

इसे लेकर एसबीआई ने कहा है 'त्योहारों के मौके पर ग्राहकों को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए बैंक ने सभी समय के लिए एमसीएलआर दरें 0.10 फीसदी तक घटा दी हैं। अब एक साल के लिए नई एमसीएलआर दरें 8.15 फीसदी से घटकर 8.05 फीसदी पर आ गईं हैं। 10 अक्तूबर से नई दरें लागू होंगी।'

बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सितंबर महीने में विभिन्न अवधि के कर्ज की ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की और कटौती की घोषणा की थी। बैंक ने इसके साथ ही अपनी खुदरा और थोक सावधि जमा दरों में भी 0.10 प्रतिशत से लेकर 0.25 प्रतिशत तक की कटौती का भी ऐलान किया था। मई और जुलाई में भी बैंक ने इतनी ही कटौती की जबकि अगस्त में बैंक ने 0.15 प्रतिशत की ऊंची कटौती की। अब ताजा छठी बार की कटौती के बाद यह 8.05 प्रतिशत रह गई।

बहरहाल, यह गौर करने की बात है कि रिजर्व बैंक की रेपो दर 5.40 प्रतिशत के मुकाबले बैंकों की सीमांत लागत आधारित ऋण दर अभी भी काफी ऊंची बनी हुई है। रिजर्व बैंक ने फरवरी, 2019 के बाद से रेपो दर में 1.10 प्रतिशत की कटौती की है।
 

Web Title: SBI cuts lending rates by 10 bps: Bank reduced interest rates for the sixth time, now home will get cheap, all loans including cars

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे