पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, हर महीने होगी 5 हजार रुपये की गारंटीड कमाई

By सुमित राय | Published: August 24, 2020 10:46 AM2020-08-24T10:46:09+5:302020-08-24T10:46:09+5:30

अगर आप भी बिना किसी रिस्क के गारंटीड कमाई चाहते हैं तो हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता सकते हैं, जहां निवेश कर हर महीने 5 हजार रुपये कमा सकते हैं।

Post Office MIS: Invest one time in Post Office and get monthly income of Rs 5000 | पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, हर महीने होगी 5 हजार रुपये की गारंटीड कमाई

पोस्ट ऑफिस के एमआईएस स्कीम में एक बार निवेश कर हर महीने 5000 रुपये की कमाई कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपोस्ट ऑफिस में एक बार निवेश कर हर महीने 5 हजार रुपये तक की गारंटीड कमाई कर सकते हैं।पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये भी जमा किया जा सकता है।

अगर आप भी अपने भविष्य में आर्थिक समस्याओं लिए चिंतित रहते हैं और बिना किसी रिस्क के गारंटीड कमाई चाहते हैं तो हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता सकते हैं, जिसमें आप एक बार निवेश कर 5 सालों के लिए हर महीने 5 हजार रुपये तक की गारंटीड कमाई कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम क्या है औ इसमें आपकों क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम

भारतीय डाक विभाग की मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) ऐसी योजना है, जहां पैसे जमा करके 5 हजार रुपये प्रतिमाह की गारंटीड इनकम फिक्स कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा और इसके अलावा आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

कौन कर सकता है निवेश

भारतीय डाक विभाग के मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। कोई भी नागरिक सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकता है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम भी निवेश किया जा सकता है, लेकिन इसके साथ किसी अभिभावक को नाम देना पड़ता है।

एमआईएस में कितना किया जा सकता है निवेश

पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम स्कीम अकाउंट यानी एमआईएस में न्यूनतम 1000 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है, लेकिन आप मंथली इनकम स्कीम अकाउंट में सिंगल अकाउंट में अधिकतम 4.5 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं। हालांकि अगर यह अकाउंट ज्वाइंट नाम से खोला जाए तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये भी जमा किया जा सकता है।

कितना मिलेगा ब्याज और कैसे निकाल सकते हैं

पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम स्कीम के अगर सिंगल अकाउंट 450000 लाख रुपये जमा किया जाता है तो हर माह 2475 रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। वहीं अगर ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये जमा किया जाता है तो साल भर में ब्याज के रूप में 59400 रुपये यानी हर माह 4950 रुपये मिलेगा। ब्याज की रकम को हर महीने आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, आप चाहे तो इसे हर महीने निकाल सकते हैं।

Web Title: Post Office MIS: Invest one time in Post Office and get monthly income of Rs 5000

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे