अब महज 20 रुपये के सालाना प्रीमियम पर मिलेगा 1 लाख का एक्सीडेंटल कवर, जानें पूरा प्रॉसेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2019 12:04 PM2019-07-27T12:04:00+5:302019-07-27T12:04:00+5:30

आजकल एक्सीडेंटल कवर लेना फायदे का सौदा साबित हो रहा है। वो भी जब महज 20 रुपये के सालाना प्रीमयम पर 1 लाख का एक्सीडेंट कवर मिल रहा हो तो फिर कहने ही क्या!

Mobikwik and chola MS insurance scheme on 20 rs premium | अब महज 20 रुपये के सालाना प्रीमियम पर मिलेगा 1 लाख का एक्सीडेंटल कवर, जानें पूरा प्रॉसेस

अब महज 20 रुपये के सालाना प्रीमियम पर मिलेगा 1 लाख का एक्सीडेंटल कवर, जानें पूरा प्रॉसेस

आजकल एक्सीडेंटल कवर लेना फायदे का सौदा साबित हो रहा है। वो भी जब महज 20 रुपये के सालाना प्रीमयम पर 1 लाख का एक्सीडेंट कवर मिल रहा हो तो फिर कहने ही क्या। ये ऑफर फिनटेक कंपनी मोबिक्विक ने चोला एमएस के साथ मिलकर इस प्रोडक्ट को पेश किया है।

खरीदने का प्रॉसेस

इस स्कीम को खरीदना बेहद आसान है। आपको अपने मोबाइल में मोबिक्विक ऐप डाउनालोड करना होगा और वहां से इसे आप खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि उसके करीब 11 करोड़ उपभोक्ता बन चुके हैं। एक्सीडेंट होने पर बीमाधारक चोला एमएस से सीधे क्लेम के लिए संपर्क कर सकते हैं। सत्यापन के बाद लाभार्थी को सीधे बीमित राशि का भुगतान किया जाएगा।

कवर बढ़ाने के विकल्प

उपभोक्ताओं के पास बीमा की रकम को बढ़ाने के भी विकल्प हैं। 20 रुपये सालाना प्रीमियम पर 1 लाख, 60 रुपये के सालाना प्रीमियम पर तीन लाख और 100 रुपये के सालाना प्रीमियम पर पांच लाख रुपये का एक्सिडेंट कवर लिया जा सकता है।

मोबिक्विक की सह-संस्थापक उपासना ताकू ने कहा, "भारत में बीमा की पहुंच बहुत कम है। गैर-जीवन बीमा कवर एक फीसदी से भी कम हैं। सामान्य बीमा का वितरण और अपनाने की रफ्तार कई वजह से धीमी है। इनमें प्रोडक्ट का किफायती न होना, जागरूकता की कमी और पहुंच जैसी बातें अहम हैं।"

English summary :
Consumers also have the option to increase the amount of insurance. On an annual premium of 20 rupees, the annual cover of Rs. 1 lakh, 60 rupees and an annual deduction of Rs. 5 lakhs can be taken on the annual premium of Rs. 3 lakhs and 100 rupees.


Web Title: Mobikwik and chola MS insurance scheme on 20 rs premium

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Insuranceबीमा