LIC ने लॉन्च की ये नई पॉलिसी, एक बार इंवेस्ट के बाद ही मिलने लगेगी पेंशन

By स्वाति सिंह | Published: September 19, 2018 01:01 PM2018-09-19T13:01:36+5:302018-09-19T13:01:36+5:30

जीवन शांति पॉलिसी एक सिंगल प्रीमयम योजना है। यहां आप इकठ्ठे पैसा जमा करने के बाद से ही आपको पेंशन मिलना चालू हो जाएगा।

LIC launches new policy name is Jeevan shanti, once it will be available only after invoice Pension | LIC ने लॉन्च की ये नई पॉलिसी, एक बार इंवेस्ट के बाद ही मिलने लगेगी पेंशन

LIC ने लॉन्च की ये नई पॉलिसी, एक बार इंवेस्ट के बाद ही मिलने लगेगी पेंशन

नई दिल्ली, 19 सितंबर: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई पॉलिसी 'जीवन शांति' को लॉन्च किया है।  एलआईसी ने इसकी जानकारी अपने अधिकारिक वेबसाइट पर दी है।  बात दें कि मौजूदा और नई योजना दोनों की पॉलिसी की शुरूआत सालाना दरों की गारंटी है। यह एक नॉन लिंक्‍ड प्‍लान है। इस प्लान के तहत बस एक बार इन्वेस्टमेंट करके आजीवन पेंशन हासिल कर सकते हैं। इसमें आपको गारंटीड और फिक्स रिटर्न मिलेगा।

ये है योजना
यह एक सिंगल प्रीमयम योजना है। यहां आप इकठ्ठे पैसा जमा करने के बाद से ही आपको पेंशन मिलना चालू हो जाएगा। अगर आप इकठ्ठे पैसे जमा नहीं कर सकते हैं तो उसका भी विकल्प है। अगर आप तुरंत पेंशन नहीं चालू करना चाहते हैं तो आप बाद में शुरू करा सकते हैं। मान लीजिए आपकी उम्र 40 साल है, आप एक योजना में एक मुश्त 10 लाख का निवेश करें, तो आपके पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प होगा। 

एलआईसी जीवन शांति योजना के फीचर्स   

- इसके तहत आपको लोन की सुविधा मिलेगी।  

- 1 साल से लेकर 20 साल के बीच कभी भी पेंशन शुरू कराया जा सकता है

- आप अपने ज्‍वॉइंट लाइफ ऑप्‍शन में किसी भी रिलेटिव को इनक्लूड कर सकते हैं

- इनकम टैक्स में मिलेगी छूट
 

Web Title: LIC launches new policy name is Jeevan shanti, once it will be available only after invoice Pension

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :LICएलआईसी