म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करा सकता है बड़ा फायदा, लेकिन पहले जान लें ये बातें

By स्वाति सिंह | Published: October 24, 2018 07:24 AM2018-10-24T07:24:59+5:302018-10-24T07:24:59+5:30

इन दिनों म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स की पहली पसंद बन चुका है। चाहे आपके पास रकम छोटी हो या बड़ी म्यूचुअल फंड में सभी को इन्वेस्ट करने का मौका मिलता है।

Investment in mutual funds can benefit, but know first these things | म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करा सकता है बड़ा फायदा, लेकिन पहले जान लें ये बातें

म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करा सकता है बड़ा फायदा, लेकिन पहले जान लें ये बातें

इन दिनों म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स की पहली पसंद बन चुका है। चाहे आपके पास रकम छोटी हो या बड़ी म्यूचुअल फंड में सभी को इन्वेस्ट करने का मौका मिलता है। वहीं अगर आकड़ों की बात करें तो पिछले पांच सालों में एक लाख रुपये का निवेश 3 लाख रुपये हो गया है। तो क्या वाकई लोग इसमें तेजी से पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं? क्या ये पैसा कमाने का एक आसान तरीका है? किस फंड में निवेश करने से सबसे ज्यादा फायदा होगा? कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब हम आपको बता रहे हैं। 

म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के दो तरीके

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बारे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें दो तरीके से निवेश किया जा सकता है।  पहला SIP और दूसरा एक मुश्त रकम का निवेश। SIP के लिए आपको बाजार में ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें बीते समय की एक अवधि के दौरान शेयर बाजार की अस्थिरता के चलते जोखिम का औसत निकालते हैं। वहीं म्यूचुअल फंड में एक मुश्त रकम का निवेश करते समय आपको गाइडलाइंस ठीक से पढ़ने की जरूरत है।

क्या है म्यूचुअल फंड

इन सबसे पहले हमें म्यूचुअल फंड को समझने की जरूरत है। जानकारों के मुताबिक किसी एक जगह में लोगों द्वारा बड़ी संख्या में पैसा निवेश करना ही म्यूचुअल फंड है। आपके द्वारा निवेश किए गए रुपयों मैनेज करने के लिए बाकायदा एक फंड मैनेजर होता है।

मिल सके ज्यादा रिटर्न

फंड मैनेजर रिटर्न और जोखिम के आधार आपके पैसों को कई जगहों पर निवेश करता है। म्यूचुअल फंड हाउस इक्विटी, बॉन्ड, मुद्रा बाजार के साधनों या अन्य सिक्यॉरिटीज में निवेश करते हैं, जिससे निवेशकों को कम-से-कम जोखिम में ज्यादा-से-ज्यादा रिटर्न हासिल हो सके। 

निवेश लिए बेहतर विकल्प

एक्सपर्ट के मुताबिक, अन्य फंड्स की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस करने वालों की तुलना में एचडीएफसी इक्विटी ग्रोथ, एबीएसएल फ्रंटलाइन इक्विटी, कोटक सिलेक्ट फोकस फंड, एसबीआई ब्लूचिप रेगुलर ग्रोथ, आईसीआईसीआई प्रु.फोकस्ड ब्लूचिप इक्विटी, आईसीआईसीआई प्रु. वैल्यू डिस्कवरी, एचडीएफसी टॉप 200, मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप 35, फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा प्लस, आईसीआईसीआई प्रु. डायनैमिक प्लान म्यूचुअल फंड शामिल है। इनमें निवेश करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

म्यूचुअल फंड की खासियत

इन 10 शेयरों की निफ्टी (एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स) में हिस्सेदारी 54 फीसदी है। टॉप 10 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड की इन शेयरों में 33 फीसदी होल्डिंग है। बाकी निवेशक दूसरे शेयरों में पैसे लगाते हैं। उतार-चढ़ाव का असर कम करने के लिए निवेश डायवर्सिफाई करना होता है।

Web Title: Investment in mutual funds can benefit, but know first these things

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे