पोस्ट ऑफिस की इस योजना में रोजना 50 रुपये निवेश कर बना सकते हैं 10 लाख रुपये का फंड, जानें पूरा प्रोसेस

By सुमित राय | Published: August 22, 2020 01:29 PM2020-08-22T13:29:33+5:302020-08-22T13:29:33+5:30

आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम बता रहे हैं, जिसमें रोजाना 50 रुपये निवेश कर 10 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं।

Invest Rs 50 daily in Post office recurring deposit scheme and get 10 lakh in 25 years | पोस्ट ऑफिस की इस योजना में रोजना 50 रुपये निवेश कर बना सकते हैं 10 लाख रुपये का फंड, जानें पूरा प्रोसेस

पोस्ट ऑफिस में रोजाना 50 रुपये जमा कर 10 लाख का फंड बनाने के लिए 25 साल तक निवेश करना होगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपोस्ट ऑफिस में रोजाना 50 रुपये निवेश कर आप 10 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग खाता खोलने पर आपको 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।

कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इस कारण लोगों को सेविंग करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे है, जिसमें आप छोटी रकम निवेश कर बड़ा फंड बना सकते है।

पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) एक ऐसा ऑप्शन है, जिसमें आप छोटी रकम निवेश कर सकते हैं। आप पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट में रोजाना 50 रुपये यानि 1500 रुपये प्रति महीने निवेश कर 10 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको 25 साल तक निवेश करना होगा।

कितना मिलता है रेकरिंग खाते में ब्याज

पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए रेकरिंग खाता खोलने पर आपको 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा, जो किसी बैंक में बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर से अधिक है। वहीं अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रेकरिंग खाता खुलवाते हैं तो वहां आपको 5.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

रेकरिंग डिपॉजिट में कितना पैसा कर सकते हैं जमा

रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत आप कम से कम 100 रुपये महीना और 10 के गुणक में अधिकतम कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं। आरडी में पैसे जमा करने के लिए आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो सुविधा मिलती है।  पोस्ट ऑफिस के आरडी की मेच्योरिटी 5 साल की होती है, लेकिन मेच्योरिटी के पहले आवेदन देकर इसे अगले 5—5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।

जानें कैसे बना सकते हैं 10 लाख रुपये का फंड

अगर आप रोजाना 50 रुपये यानि 1500 रुपये प्रति महीने जमा करते हैं तो हर साल आप 54 हजार रुपये जमा कर लेंगे। इस हिसाब से अगर आप 10 साल तक निवेश करते हैं तो आपके खाते में 5.4 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। इसके ऊपर 5.8 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा, जो 199931 रुपये होगा तो आपकी कुल राशि 739931 रुपये हो जाएगी।

कौन खोल सकता है पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता

पोस्ट ऑफिस में कोई भी भारतीय नागरिक आरडी खाता खोल सकता है। आरडी में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है। ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 बालिग के नाम हो सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम भी खाता अभिभावक अपनी देख रेख में खोल सकते हैं।

Web Title: Invest Rs 50 daily in Post office recurring deposit scheme and get 10 lakh in 25 years

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे