Apply for Aadhaar Card: बिना डॉक्यूमेंट्स के ऐसे बनवाएं आसानी से आधार कार्ड, नहीं होगी परेशानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2019 05:30 PM2019-11-29T17:30:43+5:302019-11-29T17:30:43+5:30

अगर आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं तो आप माता-पिता के जरिए आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपके माता या पिता के नाम कोई एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र होना चाहिए

How to apply for Aadhar without any Documents | Apply for Aadhaar Card: बिना डॉक्यूमेंट्स के ऐसे बनवाएं आसानी से आधार कार्ड, नहीं होगी परेशानी

Demo Pic

Highlightsआधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हो गया है। सामान्यतः आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए, जिसमें पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक और जन्म प्रमाण पत्र आदि।

आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हो गया है। अब चाहे आपको पैन कार्ड बनवाना हो, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो इसकी जरूरत हर जगह पड़ने लगी है। सामान्यतः आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए, जिसमें पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक और जन्म प्रमाण पत्र आदि। लेकिन, बड़ी बात ये है कि अगर आपके पास ये सभी जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं हैं, तब भी आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के मुताबिक, जिसके पास पूरे डॉक्यूमेंट नहीं हैं वे दो तरीकों से आधार बनवा सकते हैं। पहला अपने माता या पिता के माध्यम से दूसरा किसी जानकार व्यक्ति के माध्यम से।

माता-पिता के जरिए ऐसे बनवा सकते हैं आधार कार्ड

अगर आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं तो आप माता-पिता के जरिए आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपके माता या पिता के नाम कोई एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र होना चाहिए। इसके साथ ही आपका नाम राशन कार्ड में होना जरूरी है। जब आप अपने माता या पिता के डॉक्यूमेंट से आधार बनवाने के लिए आधार केंद्र जाते हैं तो उनको साथ लेना जाना आवश्यक है। इसके लिए प्रूफ की आवश्यकता होती है क्योंकि आप यह साबित कर सकें कि वे आपके माता या पिता हैं।

माता-पिता के पास इनमें से होना चाहिए कोई एक प्रूफ

1- पीडीएस कार्ड
2- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जॉब कार्ड
3- सीजीएचएस, स्टेट गवर्नमेंट/ईसीएचएस/ईएसआईसी मेडिकल कार्ड
4- पेंशन कार्ड
5- आर्मी कैंटीन कार्ड
6- पासपोर्ट
7- जन्म प्रमाण पत्र
8- कोई सरकारी डॉक्यूमेंट
9- सरकार द्वारा मान्य मैरिज सर्टिफिकेट
10- डाक द्वारा जारी कोई एड्रेस प्रूफ, जिसमें फोटे भी होना चाहिए।
11- भामाशाह कार्ड
12- अस्पताल का कोई मान्य प्रूफ 
13- सांसद, विधायक, पार्षद, गैजेड अधिकारी द्वारा लेटरहेड पर सर्टिफाइड प्रूफ। 
14- गांव के पंचायत मुखिया द्वारा कोई जारी डॉक्यूमेंट जिसमें आपका फोटो और माता या पिता में से किसी एक का नाम हो। 

जान पहचान के व्यक्ति के द्वारा आधार कार्ड ऐसे बनवाएं

अगर आपके पास कोई भी आधार बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं हैं। तो आप किसी जानकार व्यक्ति के जरिए अपना आधार बनवा सकते हैं। इसके लिए उस व्यक्ति का आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति आपकी जिम्मेदारी लेकर अपना फिंगर प्रिंट से वेरिफिकेश करवाएगा। जिसके बाद आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। ध्यान रहे, संबंधित व्यक्ति का बतौर इंट्रोड्यूसर आधार कार्ड बनाने वाली यूआईडीएआई के पास रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

ऐसे करें आधार कार्ड के लिए अप्लाई

1- आपको आधार कार्ड बनवाने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा। फॉर्म आप आधार की यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या किसी भी लोकल आधार सेंटर से फॉर्म ले सकते हैं।

2- फॉर्म भरने के बाद उसे रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा कराएं। इसके बाद आपके द्वारा लगाए पहचान पत्रों की जांज के लिए यूआईडीएआई के ऑफिस भेजा जाएगा।

3- इसके बाद आपके फिंगर प्रिंट और रेटिना को स्कैन किया जाएगा और फिर इंट्रोड्यूसर की भी फिंगर को स्कैन किया जाएगा। इस प्रोसेस के बाद आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Web Title: How to apply for Aadhar without any Documents

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे