बेटी के जन्म पर अब मिलेगा 11,000 रुपये का फिक्स डिपॉजिट, ऐसे उठाएं फायदा

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 21, 2018 09:46 AM2018-04-21T09:46:51+5:302018-04-21T09:46:51+5:30

हेल्थकेयर कंपनी ऑक्सी का मकसद देश में लिंगानुपात के अंतर को कम करना और नई जन्म लेने वाली लड़की की शिक्षा और पेशेवर लक्ष्यों को पाने में मदद करना है।

Health care company Oxxy announces Rs 11,000 FD for every newborn girl in India | बेटी के जन्म पर अब मिलेगा 11,000 रुपये का फिक्स डिपॉजिट, ऐसे उठाएं फायदा

बेटी के जन्म पर अब मिलेगा 11,000 रुपये का फिक्स डिपॉजिट, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली, 20 अप्रैलः भारत में लिंगानुपात के अंतर को कम करने के लिए ना सिर्फ सरकार कोशिश कर रही है बल्कि निजी कंपनियों ने भी पहल की है। ऐसी ही एक हेल्थकेयर कंपनी है ऑक्सी। स्वास्थ्य क्षेत्र की इस कंपनी ने ऐलान किया है कि देश में जन्म लेने वाली हर नवजात बच्ची के नाम पर 11 हजार रुपये की फिक्स डिपॉजिट (एफडी) कराएगी। कंपनी का कहना है कि उनका मकसद देश में लिंगानुपात के अंतर को कम करना और नयी जन्म लेने वाली लड़की की शिक्षा और पेशेवर लक्ष्यों को पाने में मदद करना है। यह भी पढे़ंः- PAN कार्ड फॉर्म में होगा ये अहम बदलाव

हेल्थकेयर कंपनी ऑक्सी की घोषणा की प्रमुख बातेंः-

- ‘ऑक्सी कन्या शिशु विकास कार्यक्रम ’ के तहत देशभर में इसके लिए पंजीकरण कराने वाले माता-पिता को बच्ची के जन्म के वक्त 11,000 रुपये की एफडी देगी। 

- इसे माता-पिता के धर्म, सामाजिक स्थिति या भौगोलिक स्थिति इत्यादि के भेदभाव से परे सभी को दिया जाएगा। 

- इस कार्यक्रम को लड़कियों को वित्तीय रुप से स्वतंत्र बनाने के लिए तैयार किया गया है। 

- लड़कियां 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर इस राशि का अपनी बुद्धिमत्ता से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे उनकी शिक्षा या उनके पेशेवर लक्ष्यों को पाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह पैसा उनके लिए है और वह इससे अपना भविष्य संवार सकती हैं। इस पर किसी और का कोई अधिकार नहीं होगा। 

- इस योजना के तहत तीन माह की गर्भवती मां को इसके लिए पंजीकरण कराना होगा।

यदि लड़की जन्म लेती है तो लड़की के नाम से एक 11,000 रुपये की एफडी जारी की जाएगी। इसे बच्ची के आधार कार्ड और बैंक खाते से जोड़ दिया जाएगा। 18 वर्ष की पूरी होने पर वह बिना किसी रोक-टोक इसका उपयोग कर सकती है। पंजीकरण ऑक्सी हेल्थ एप पर कराया जा सकता है।

PTI Bhasha Inputs

Web Title: Health care company Oxxy announces Rs 11,000 FD for every newborn girl in India

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे