7th Pay Commission: दशहरे से पहले इन कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने DA बढ़ाने का किया ऐलान

By स्वाति सिंह | Updated: October 6, 2019 14:35 IST2019-10-06T13:55:23+5:302019-10-06T14:35:59+5:30

7th Pay Commission: अफसरों और कर्मचारियों के DA में फर्क इसलिए रखा गया है क्योंकि अफसरों का पे रिवीजन 2007 से 10 वर्षों के लिए किया गया था। यानि उनका डीए 2007 से कैलकुलेट किया गया है।

7th Pay Commission: government announced increase the dearness allowance of sail employees and workers | 7th Pay Commission: दशहरे से पहले इन कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने DA बढ़ाने का किया ऐलान

अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 तक के लिए लागू रहेगा।

HighlightsSAIL के कर्मचारियों को सरकार ने तोहफा दिया है सेल अफसरों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है

त्योहारों के बीच स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के कर्मचारियों को सरकार ने तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार ने सेल अफसरों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा के अंतर्गत अधिकारियों का महंगाई भत्ता 5.3 फीसदी बढ़ाया है।

इसके साथ ही कर्मचारियों के डीए में 3.4 फीसदी की वृद्धि की गई है। बता दें कि ये अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 तक के लिए लागू रहेगा। सरकार के इस ऐलान के बाद अफसरों का डीए 146.7 फीसदी से बढ़कर 152 फीसदी और कर्मचारियों का डीए 57.4 फीसदी से बढ़ कर 60.8 फीसदी हुआ है।

बताया जा रहा है कि अफसरों और कर्मचारियों के DA में फर्क इसलिए रखा गया है क्योंकि अफसरों का पे रिवीजन 2007 से 10 वर्षों के लिए किया गया था। यानि उनका डीए 2007 से कैलकुलेट किया गया है।

जबकि कर्मियों का वेतन रिवीजन 2012 से लागू किया गया है। जिसके चलते उनके DA को 2012 से कैलकुलेट किया गया है।

ऐसे करें DA कैलकुलेट

जून 2019 : AICPIN-316
कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261।4)*100/ 261।4)
अनुमानित DA : 17%

उल्लेखनीय है कि पीएसयू में हर तीन महीने में डीए बदलता है। अच्छी बात ये है कि इस बार कर्मचारियों के लिए राहत बात है क्योंकि इस बार वेज रिवीजन नहीं हो रहा है और साथ ही DA में भी वृद्धि से हु है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्मचारियों को 3 अक्टूबर को बोनस की बैठक होने की उम्मीद है।

Web Title: 7th Pay Commission: government announced increase the dearness allowance of sail employees and workers

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे