World Wrestling Championships: विनेश फोगाट को क्वार्टरफाइनल में मौजूदा चैंपियन मायू मुकेदा ने हराया, पदक की उम्मीद अब भी बरकरार

By सुमित राय | Published: September 17, 2019 12:45 PM2019-09-17T12:45:45+5:302019-09-17T13:01:13+5:30

विनेश ने इस बार 50 किलोग्राम भार वर्ग से 53 किलोग्राम भार वर्ग में रिंग में उतरी हैं और चौथी बार विश्व चैंपियनशिप में शिरकत कर रही हैं।

World Wrestling Championships: Vinesh Phogat loses quarterfinal to Mayu Mukaida | World Wrestling Championships: विनेश फोगाट को क्वार्टरफाइनल में मौजूदा चैंपियन मायू मुकेदा ने हराया, पदक की उम्मीद अब भी बरकरार

World Wrestling Championships: विनेश फोगाट को क्वार्टरफाइनल में मौजूदा चैंपियन मायू मुकेदा ने हराया, पदक की उम्मीद अब भी बरकरार

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय रेसलर विनेश फोगाट कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में खेले जा रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हार गईं। विनेश को महिलाओं के 53 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टरफाइनल में मौजूदा चैंपियन मायू मुकेदा ने एकतरफा मुकाबले में 7-0 से मात दी।

बता दें कि विनेश ने इससे पहले अपने शुरुआती मुकाबले में रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सोफिया मैटसन को मात दी थी। 25 वर्षीय विनेश ने एकतरफा मुकाबले में स्वीडन की सोफिया मैटसन को 13-0 से मात दी थी। रैफरी ने टेकनिकल सुपरियोरिटी के आधार पर विनेश को विजेता घोषित किया था।

हालांकि विनेश फोगाट को अब उनकी प्रतिद्वंद्वी मायू मुकेदा के फाइनल में पहुंचने का इंतजार है। अगर ऐसा होता है तो विनेश को रेपचेज के माध्यम से ब्रॉन्ज मेडल और ओलंपिक कोटा हासिल करने का दूसरा मौका मिलेगा।

बता दें कि हरियाणा की स्टार पहलवान विनेश ने इस बार 50 किलोग्राम भार वर्ग से 53 किलोग्राम भार वर्ग में रिंग में उतरी हैं और चौथी बार विश्व चैंपियनशिप में शिरकत कर रही हैं। विश्व चैंपियनशिप में 2013, 2015 और 2017 में विनेश पदक जीतने में नाकाम रही थी। विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों से लेकर एशियाई खेलों में पदक जीते हैं।

Web Title: World Wrestling Championships: Vinesh Phogat loses quarterfinal to Mayu Mukaida

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे