world champion 2023: स्वीटी बूरा ने चीन की वांग लिना को हराकर 4-3 से हराकर विश्व चैम्पियन बनीं, इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2023 09:30 PM2023-03-25T21:30:07+5:302023-03-25T21:31:07+5:30
world champion 2023: नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
world champion 2023:राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू गंघास (48 किग्रा) और अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा (81 किग्रा) शनिवार को यहां महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अलग अलग अंदाज में जीत से विश्व चैम्पियन बनीं और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
Indian boxer Saweety Boora becomes light heavyweight (81kg) world champion with 4-3 win over China's Wang Lina
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2023
नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्टेडियम में बीजिंग ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और नीतू के आदर्श विजेंदर सिंह भी मौजूद थे। स्वीटी ने लाइट हेवीवेट वर्ग में चीन की वांग लिना की चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत हासिल की और भारत को दोहरी सफलता दिलायी।
#WATCH | "When I started boxing I faced a lot of financial problems. I felt that I won't be able to do it, but then I improved. I'll continue my preparation & will improve. We've been getting a lot of support": Nitu Ghanghas who won Gold Medal at Women Boxing Championship pic.twitter.com/kasiZc3IK8
— ANI (@ANI) March 25, 2023
दिन के पहले मुकाबले में भिवानी की 22 वर्षीय मुक्केबाज नीतू ने आक्रामक शुरुआत की, पहले राउंड में वह 5-0 से आगे थी। दूसरे राउंड में उन्होंने सीधे मुक्के जड़े। अल्तानसेतसेग ने जब जवाबी हमला किया तो इस भारतीय मुक्केबाज ने अपनी प्रतिद्वंद्वी से अच्छा बचाव किया।
Saweety Boora wins gold medal by defeating China's Wang Lina in the 81 kg category final at Women's World Boxing Championships pic.twitter.com/61jslQeK51
— ANI (@ANI) March 25, 2023
दोनों मुक्केबाज करीब होकर खेल रही थी और एक दूसरे को जकड़ रही थी जिसमें दूसरे राउंड के अंत में नीतू पर ‘पेनल्टी’ से अंक कांट लिये गये। दूसरे राउंड में मंगोलियाई मुक्केबाज की मजबूत वापसी के बावजूद नीते इसे 3-2 से अपने हक में करने में सफल रही।
Nitu strikes historic gold at IBA Women's World Boxing Championships
— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/30MAqkOcmF#NituGhanghas#WomenBoxingWorldChampion#IBA#BFI#boxingpic.twitter.com/8EUi5MxuIC
फिर अंतिम तीन मिनट में नीतू ने दूर से शुरुआत की और अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए फिर करीब से खेलने लगीं जिसमें अल्तानसेतसेग का भी प्रतिद्वंद्वी को जकड़ने के लिये एक अंक काट लिया गया। अंत में भारतीय मुक्केबाज विजेता रहीं । पहले तीन मुकाबले आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीतने वाली नीतू ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबे भरा प्रदर्शन किया।
इस जीत से 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू विश्व चैम्पियन खिताब हासिल करने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बनी। छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं।