शीर्ष वरीय मेदवेदेव जीते, प्लिसकोवा इंडियन वेल्स में उलटफेर का शिकार

By भाषा | Updated: October 12, 2021 13:12 IST2021-10-12T13:12:00+5:302021-10-12T13:12:00+5:30

Top seed Medvedev wins, Pliskova suffers an upset at Indian Wells | शीर्ष वरीय मेदवेदेव जीते, प्लिसकोवा इंडियन वेल्स में उलटफेर का शिकार

शीर्ष वरीय मेदवेदेव जीते, प्लिसकोवा इंडियन वेल्स में उलटफेर का शिकार

इंडियन वेल्स, 12 अक्टूबर (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरूष खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ अंतिम-16 में जगह पक्की की जबकि महिलाओं की शीर्ष वरीय खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

यूएस (अमेरिकी) ओपन चैम्पियन मेदवेदेव ने फिलिप क्राजिनोविच को 6-2, 7-6 से हराया तो वहीं प्लिस्कोवा को बीट्रिज हेदाद माइया के खिलाफ सीधे सेटों में शिकस्त झेलनी पड़ी।

लकी लूजर के रूप में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली बीट्रिज ने 6-3 7-5 से जीत दर्ज की।

बीट्रिज को क्वालीफाइंग के अंतिम दौर में हार झेलनी पड़ी थी लेकिन 29वीं वरीय नादिया पोद्रोस्का के जांघ की चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने के बाद उन्होंने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

बीट्रिज को पहले दौर में पोद्रोस्का की बाई का फायदा मिला और उन्होंने दूसरे दौर में मायिर शेरिफ को हराया। दुनिया की 115वें नंबर की ब्राजील की इस खिलाड़ी ने पहली बार डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के राउंड आफ 16 में जगह बनाई है।

वरीयता सूची में 15वें स्थान पर काबिज कोको गॉफ को भी 21वीं वरीयता प्राप्त पाउला बदोसा के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 2-6, 2-6 से हार झेलनी पड़ी।

दसवीं वरीय एंजेलिक कर्बर ने 20वीं वरीय दारिया कसात्किना को तीन सेट में 6-2 1-6 6-4 से हराया लेकिन 16वीं वरीय और 2019 की चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू को 18वीं वरीय एनेट कोंटा ने 7-6 6-3 से शिकस्त दी।

पुरुष वर्ग में छठे वरीय कास्पर रुड ने लॉयड हैरिस को 6-7 6-4 6-4 जबकि 10वें वरीय डिएगो श्वार्ट्जमैन ने डेनियल इवान्स को 5-7 6-4 6-0 से शिकस्त दी। 16वें वरीय रिली ओपेल्का को हालांकि 23वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ 3-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

नौवीं वरीयता प्राप्त दानिल शापोवालोव को अस्लान कारात्सेव ने 7-5, 6-2 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top seed Medvedev wins, Pliskova suffers an upset at Indian Wells

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे