टोक्यो ओलंपिकः 'सेमीफाइनल में भी ऐसे ही लड़ी तो गोल्ड जीतने का मौका', लोवलिना की जीत पर बोले अजय सिंह- ये युवा, नए और निडर भारत का प्रतीक

By अभिषेक पारीक | Published: July 30, 2021 02:13 PM2021-07-30T14:13:51+5:302021-07-30T14:19:30+5:30

बॉक्सिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने शुक्रवार को लोवलिना बोर्गोहैन के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है।

Tokyo Olympics: If lovelina fought in same way in semifinal then a chance to win gold, Ajay Singh said - this is a symbol of young, new and fearless India | टोक्यो ओलंपिकः 'सेमीफाइनल में भी ऐसे ही लड़ी तो गोल्ड जीतने का मौका', लोवलिना की जीत पर बोले अजय सिंह- ये युवा, नए और निडर भारत का प्रतीक

लोवलिना ने ताइवान की वर्ल्ड चैंपियन निएन चिन चेन को 4-1 से विभाजित निर्णय में हराया।

Highlightsबॉक्सिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने लोवलिना के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। महिला वेल्टरवेट बॉक्सिंग सेमीफाइनल में पहुंचकर लोवलिना ने ओलंपिक में एक और मैडल पक्का कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह सेमीफाइनल में भी इसी तरह से लड़ीं तो हमारे पास गोल्ड जीतने का मौका है।

बॉक्सिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने शुक्रवार को लोवलिना बोर्गोहैन के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। महिला वेल्टरवेट बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में पहुंचकर लोवलिना ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में एक और मैडल पक्का कर दिया है। 

अजय सिंह ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘मैं बेहद घबराया हुआ था। हालांकि हम सब लोवलिना की क्षमताओं को जानते हैं। उसने हमें गौरवान्वित किया। वह निडर होकर लड़ी और मुझे लगता है कि अगर वह सेमीफाइनल में भी इसी तरह से लड़ीं तो हमारे पास गोल्ड जीतने का मौका है।‘

अजय सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि यह खबर सुनने के लिए हम सभी इंतजार कर रहे थे। यह गर्व का क्षण है न केवल बॉक्सिंग के लिए बल्कि असम और पूरे देश के लिए। सिंह ने कहा कि यह लोवलिना का साहसपूर्ण प्रयास था। वह पिछले साल कोविड-19 की चपेट में आ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उसकी मां भी जानलेवा बीमारी से जूझ रही थी, लेकिन लोवलिना जन्मजात फाइटर है। यह भारत के लिए मील का पत्थर है और जिस तरह से लड़की ने खुद को साबित किया है वह हम सभी को गौरवान्वित करता है।

उन्होंने कहा कि बीएफआई में उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देना चाहते हैं। यह उस प्रक्रिया का भी प्रमाण है जिसका हमने पिछले साल सालों में अनुसरण किया है। हालांकि जैसा मैंने आज लोवलिना से कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। उसे सावधानीपूर्वक योजना बनाते और भारत के लिए स्वर्ण जीतने को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोवलिना युवा, नए और निडर भारत की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि युवा बॉक्सर भविष्य में कई और ओलंपिक पदक सुनिश्चित करेंगें 

बता दें कि लोवलिना ने ताइवान की वर्ल्ड चैंपियन निएन चिन चेन को 4-1 से विभाजित निर्णय में हराया। पहले राउंड में पांच जजों का फैसला बंटा हुआ था, लेकिन अगले दो राउंट में जजों ने लोवलिना के दबदबे पर मुहर लगा दी। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी लोवलिना को बधाई दी है और कहा है कि आपने देश को गर्व करने का मौका दिया है। 

Web Title: Tokyo Olympics: If lovelina fought in same way in semifinal then a chance to win gold, Ajay Singh said - this is a symbol of young, new and fearless India

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे