लाइव न्यूज़ :

Tokyo Olympics: आखिरी तीन मिनट में दो गोल, अर्जेंटीना को 3-1 हराकर भारत क्वॉर्टर फाइनल में

By विनीत कुमार | Updated: July 29, 2021 09:01 IST

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-ए के अपने मैच में अर्जेंटीना को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने कड़े मुकाबले में अर्जेंटीना को 3-1 से हराया।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय पुरुष हॉकी टीम की पूल-ए में ये तीसरी जीत है, उसे अब तक एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया से मिली है।अर्जेंटीना के खिलाफ भारत के दो गोल पेनल्टी कॉर्नर पर आए, वरुण कुमार और हरमनप्रीत सिंह ने दागे ये गोल।मैच में अर्जेंटीना की ओर से एकमात्र गोल 47वें मिनट में मैको कैसेला ने किया।

टोक्यो: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-ए के अपने बेहद कड़े मुकाबले में गुरुवार को अर्जेंटीना पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज करते हुए मेडल की उम्मीद कायम रखी है। इस जीत के साथ भारतीय टीम क्वॉर्टर फाइनल में भी पहुंच गई है। भारत की अपने पूल में ये तीसरी जीत है। भारत के लिए इस मैच में वरुण कुमार (43वें मिनट), विवेक सागर (58वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वें मिनट) ने गोल किया। इससे पहले बैडमिंटन से भी भारत के लिए अच्छी खबर आई जहां पीवी सिंधु अब महिला सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।  

बहरहाल, हॉकी की बात करें तो विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज भारत को टोक्यो ओलंपिक में अभी तक अपने पूल मैच में केवल एक में हार का सामना करना पड़ा है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 3-2 की जीत के साथ अभियान का शानदार आगाज किया था। हालांकि उसे फिर आस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 की करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत ने बेहतरीन वापसी की और टीम स्पेन पर 3-0 की जीत हासिल करने में सफल रही थी। 

टोक्यो ओलंपिक: भारत-अर्जेंटीना के बीच दिखा कड़ा मुकाबला

भारत को अपने चौथे मैच में वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम अर्जेंटीना के खिलाफ जीत के लिए कड़ा मुकाबला करना पड़ा। आलम ये रहा कि पहले दो क्वॉर्टर में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकी और स्कोर 0-0 रहा।

इसके बाद तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी मिनटों में भारत बढ़त बनाने में कामयाब हो सका। मैच के 43वें मिनट में भारत ने एक वीडियो रेफरल की मांग की और उसका फैसला सही साबित हुआ। भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और यहां वरुण कुमार ने कोई गलती किए बिना ओलंपिक में अपना पहला गोल दाग दिया।

मैच के 45वें मिनट में दोनों टीमों की ओर से एक-दूसरे पर जबर्दस्त आक्रमण देखने को मिले पर भारत बढ़त कायम रखने में कामयाब रहा। चौथा क्वॉर्टर के शुरू होते ही अर्जेंटीना ने 47वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। ये गोल अर्जेंटीना के लिए मैको कैसेला ने किया।

यहां मैच ड्रॉ पर जाने की आशंका लग ही रही थी कि 58वें मिनट में विवेक सागर ने एक शानदार फील्ड गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी। विवेक सागर का भी ओलंपिक करियर में ये पहला गोल है। इसके बाद भारत को अगले ही मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर मिला। 59वें मिनट में इस पेनल्टी कॉर्नर को हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील करते हुए भारत की जीत पक्की कर दी।

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020हॉकी इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

भारतऑपरेशन सिंदूर के बार टकराव जारी, पाकिस्तान ने 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से नाम लिया वापस

विश्वमहिला एशिया कप हॉकीः फाइनल में 4-1 से हार और टीम इंडिया ने विश्व कप में सीधे प्रवेश का मौका गंवाया

विश्वमहिला एशिया कपः जापान से 1-1 ड्रॉ, फाइनल में भारत, 14 सितंबर को चीन से टक्कर

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास