टिम पेन ने पीटरसन की आलोचना की और कहा, एशेज श्रृंखला होगी

By भाषा | Updated: October 1, 2021 15:18 IST2021-10-01T15:18:50+5:302021-10-01T15:18:50+5:30

Tim Paine criticizes Pietersen and says Ashes will be a series | टिम पेन ने पीटरसन की आलोचना की और कहा, एशेज श्रृंखला होगी

टिम पेन ने पीटरसन की आलोचना की और कहा, एशेज श्रृंखला होगी

मेलबर्न, एक अक्टूबर आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि अगर पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने कोविड-19 पाबंदियों के कारण एशेज के लिये दौरा करने से इनकार कर दिया, तब भी दोनों देशों के बीच यह टेस्ट श्रृंखला आयोजित की जायेगी।

एशेज को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही हैं क्योंकि इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया में सख्त कोविड-19 पाबंदियों के बीच परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा करने पर चिंता व्यक्त की हैं जिसमें टेस्ट कप्तान जो रूट भी शामिल हैं और यहां तक कि कुछ तो दौरे से हटने पर भी विचार कर रहे हैं।

लेकिन पेन ने ‘सेन होबार्ट’ से कहा, ‘‘एशेज आयोजित की जायेगी। पहला टेस्ट आठ दिसंबर से शुरू होगा - भले ही जो (रूट) यहां आये या नहीं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी आना चाहते हैं, इसमें कोई शक नहीं है। वे खुद को सर्वश्रेष्ठ संभावित परिस्थितियों में लाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आखिर में हम सब भी ऐसा ही कर रहे हैं। ’’

इससे पहले रूट और इंग्लैंड की टीम के अन्य सदस्यों ने दौरे पर संशय व्यक्त किया था जिसमें उन्होंने कड़ी पाबंदियों में रहने की संभावना के बीच ‘बायो-बबल की थकान’ का हवाला दिया था।

पेन ने कहा, ‘‘उनके पास विकल्प है कि वे यहां आने के लिये फ्लाइट में बैठना चाहते हैं या नहीं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी किसी भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों को यहां आने के लिये बाध्य नहीं कर रहा है। हम जिस दुनिया में रहते हैं, यह उसकी खूबसूरती है कि आपके पास विकल्प होता है। अगर आप नहीं आना चाहते तो मत आओ। ’’

पेन ने साथ ही इंग्लैंड के पूर्व स्टार केविन पीटरसन से कहा कि खिलाड़ियों को अपना फैसला खुद करने दें कि वे एशेज में खेलना चाहते हैं या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (पीटरसन) हर चीज का विशेषज्ञ है, इसमें कोई शक नहीं है। ’’

पेन ने कहा, ‘‘केव, इस पर फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दीजिये, उन्हें बोलने दीजिये। हमने एक भी इंग्लैंड के खिलाड़ी को यह कहते हुए नहीं सुना कि वे नहीं आ रहे हैं। ’’

पीटरसन ने हाल में ट्विटर पर आस्ट्रेलिया के पृथकवास नियमों की आलोचना की थी और कहा था कि खिलाड़ी बायो-बबल में रहकर थक गये हैं और साथ ही उन्होंने एशेज से पहले आस्ट्रेलिया में इन ‘पृथकवास के नियमों’ को हटाने की बात भी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tim Paine criticizes Pietersen and says Ashes will be a series

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे