ओलंपिक कोटा पाने के दावेदार तीन भारतीय तैराक दुबई में करेंगे दो महीने की ट्रेनिंग

By भाषा | Published: August 15, 2020 01:51 PM2020-08-15T13:51:41+5:302020-08-15T13:51:41+5:30

Olympic probable Indian swimmers: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बताया है कि ओलंपिक संभावित तीन भारतीय तैराक अगले महीने से दुबई में अभ्यास शुरू करेंगे

Three Olympic probable Indian swimmers to resume training in Dubai | ओलंपिक कोटा पाने के दावेदार तीन भारतीय तैराक दुबई में करेंगे दो महीने की ट्रेनिंग

ओलंपिक कोटा पाने के दावेदार तीन भारतीय तैराक दुबई में शुरू करेंगे ट्रेनिंग (Twitter)

Highlightsओलंपिक कोटा पाने के दावेदार भारत के तीन तैराक दुबई में शुरू करेंगे अभ्यासतीन अन्य तैराक साजन प्रकाश, आर्यन मखीजा और अद्वैत पेज भी बी क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल कर चुके हैं

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक का कोटा पाने के दावेदार भारत के तीन तैराक वीरधवल खाड़े, श्रीहरि नटराज और कुशाग्र रावत अगले महीने से दुबई में अभ्यास शुरू करेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भारत के तीनों तैराक दुबई की एक्वा नेशन स्वीमिंग अकैडेमी में अभ्यास करेंगे। उनके साथ एक कोच भी होगा। तोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिये इस अभ्यास पर करीब 35 लाख रुपये खर्च होंगे। साइ ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘ ‘भारतीय खेल प्राधिकरण ने ओलंपिक के दावेदार इन तीन तैराकों के लिये दो महीने के अभ्यास को मंजूरी दे दी है। उनके साथ एक कोच भी होगा और अभ्यास पर करीब 35 लाख रुपये खर्च आयेगा।’’

खाड़े 50 मीटर फ्रीस्टाइल, नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक और रावत 400 मीटर फ्रीस्टाइल में ओलंपिक का  ‘बी क्वॉलिफिकेशन’ मार्क हासिल कर चुके हैं। साइ ने कहा, ‘‘दुबई में अभ्यास करके ये ए क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल करने की कोशिश करेंगे।’’

भारतीय तैराक 25 मार्च को लागू हुए पहले लॉकडाउन से तरणताल में नहीं उतरे हैं। खिलाड़ियों को अभ्यास के लिये कुछ राहत दी गई है लेकिन तरणताल के इस्तेमाल पर 31 अगस्त तक पाबंदी है। साइ ने कहा कि तैराकों को दुबई में अभ्यास की अनुमति देने का फैसला मौजूदा स्थिति को देखकर लिया गया है क्योंकि देश में तरणताल अभी खुले नहीं है।

तीन अन्य तैराक साजन प्रकाश, आर्यन मखीजा और अद्वैत पेज भी बी क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल कर चुके हैं। प्रकाश और मखीजा क्रमश: थाईलैंड के फुकेट और अमेरिका के अलबामा में अभ्यास कर रहे हैं। 

 

Web Title: Three Olympic probable Indian swimmers to resume training in Dubai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे