वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने 25 साल की उम्र में लिया संन्यास, वीडियो शेयर कर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: March 23, 2022 10:46 AM2022-03-23T10:46:36+5:302022-03-23T10:53:38+5:30

दुनिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने महज 25 साल की उम्र में टेनिस से रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार ने सोशल मीडिया के जरिये अपने संन्यास की घोषणा की।

Tennis World number one Ashleigh Barty Retires at the age of just 25 | वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने 25 साल की उम्र में लिया संन्यास, वीडियो शेयर कर कही ये बात

वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने 25 साल की उम्र में लिया संन्यास, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Highlightsदो साल से ज्यादा समय से एश्ले बार्टी दुनिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बनी हुई हैं।बार्टी तीन ग्रैंड स्लैम सिंगल खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।कई दिग्गज टेनिस प्लेयर्स बार्टी के संन्यास को लेकर ट्वीट करते हुए नजर आए।

कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने बुधवार को महज 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है। बता दें कि दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए रिटायरमेंट की घोषणा की है। वहीं, वीडियो शेयर करते हुए टेनिस स्टार ने कैप्शन में लिखा, "टेनिस से संन्यास की घोषणा करते हुए आज का दिन मेरे लिए कठिन और भावनाओं से भरा है।"

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

उन्होंने आगे लिखा, "मुझे नहीं पता था कि इस खबर को आपके साथ कैसे साझा किया जाए इसलिए मैंने अपनी अच्छी दोस्त केसी डेलाक्वा से मेरी मदद करने के लिए कहा। इस खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और गर्व व पूर्ण महसूस कर रही हूं। इस दौरान मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। मैं हमेशा उन आजीवन यादों के लिए आभारी रहूंगी जो हमने एकसाथ बनाई हैं।" वीडियो को शेयर करते हुए एश्ले बार्टी ने ये भी बताया कि कल उनकी प्रेस कांफ्रेंस है।

महिला टेनिस संघ ने किया शुक्रिया

बार्टी दो साल से अधिक समय से दुनिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बनी हुई हैं। 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जैसे तीन ग्रैंड स्लैम सिंगल खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार एश्ले बार्टी रिटायर हुई हैं। वहीं, बार्टी के संन्यास लेने की घोषणा के बाद महिला टेनिस संघ की प्रतिक्रिया सामने आई है। ऐसे में संघ ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस खेल के लिए और दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक अविश्वसनीय राजदूत होने के लिए धन्यवाद। हम आपको बहुत मिस करेंगे ऐश।"

Web Title: Tennis World number one Ashleigh Barty Retires at the age of just 25

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे