सुपरलीग खो खो टूर्नामेंट 12 से 15 फरवरी तक दिल्ली में

By भाषा | Updated: February 11, 2021 18:04 IST2021-02-11T18:04:14+5:302021-02-11T18:04:14+5:30

Superleague Kho Kho tournament in Delhi from 12 to 15 February | सुपरलीग खो खो टूर्नामेंट 12 से 15 फरवरी तक दिल्ली में

सुपरलीग खो खो टूर्नामेंट 12 से 15 फरवरी तक दिल्ली में

नयी दिल्ली, 11 फरवरी भारतीय खो खो महासंघ का 2021 सुपर लीग टूर्नामेंट यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 12 से 15 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार खिलाड़ियों ने खेल विज्ञान-आधारित प्रशिक्षण एवं विश्लेषण शिविर में अपनी फिटनेस को निखारने पर ध्यान दिया। खो खो खिलाड़ियों के लिये पहली बार इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया था।

यह शिविर भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) और अल्टीमेट खो खो (यूकेके) ने आयोजित किया था।

शिविर में शामिल 138 खिलाड़ियों को 10 टीमों में विभाजित किया गया है। इसमें पुरुषों की आठ और महिलाओं की दो टीमें हैं। टूर्नामेंट का आयोजन नए नियमों के आधार पर होगा। ये वही नियम होंगे, जिनका उपयोग आने वाले समय में अल्टीमेट खो खो लीग में होना है।

केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, ‘‘मौजूदा शिविर के दौरान हमने खिलाड़ियों की समग्र फिटनेस और शारीरिक क्षमताओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस सुपर लीग के माध्यम से हम प्रत्येक खिलाड़ी की स्थिति, उनके खेल और फिटनेस के स्तर का मूल्यांकन करना चाहते हैं। वास्तविक मैच स्थितियों में जुटाए गए आंकड़ों का वैज्ञानिक रूप से विश्लेषण किया जाएगा और प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक मूल्यांकन और प्रदर्शन ग्रेड बनाया जाएगा।’’

मित्तल ने कहा, ‘‘ इसके बाद हम आने वाले दिनों में खिलाड़ियों पर निगरानी रखकर उनकी कमियां दूर करेंगे। यह तब तक जारी रहेगा जब तक कि हमारे पास विश्वस्तरीय खिलाड़ियों का एक अच्छा पूल नहीं तैयार हो जाता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Superleague Kho Kho tournament in Delhi from 12 to 15 February

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे