स्टीवर्ट की हैट्रिक से जमशेदपुर एफसी की ओडिशा पर आसान जीत
By भाषा | Updated: December 14, 2021 22:27 IST2021-12-14T22:27:46+5:302021-12-14T22:27:46+5:30

स्टीवर्ट की हैट्रिक से जमशेदपुर एफसी की ओडिशा पर आसान जीत
वास्को, 14 दिसंबर ग्रेग स्टीवर्ट की पहले हॉफ की हैट्रिक की मदद से जमशेदपुर एफसी मंगलवार को यहां ओडिशा एफसी को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
इस जीत से जमशेदपुर एफसी के छह मैचों में तीन जीत और दो ड्रा से 11 अंक हो गये हैं। दूसरी तरफ ओडिशा एफसी अपनी दूसरी हार के कारण दूसरे स्थान से चौथे स्थान पर लुढ़क गयी है। उसके पांच मैचों में नौ अंक हैं।
जमशेदपुर ने जबर्दस्त शुरुआत की और पहले चार मिनट के अंदर दो गोल दाग दिये। उसकी तरफ से कप्तान पीटर हार्टली ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया।
इसके बाद स्टीवर्ट ने चौथे, 21वें और 35वें मिनट में गोल करके रही सही कसर पूरी कर दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।