स्पिनरों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचाया

By भाषा | Published: November 24, 2021 08:04 PM2021-11-24T20:04:05+5:302021-11-24T20:04:05+5:30

Spinners take Sri Lanka closer to victory against West Indies | स्पिनरों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचाया

स्पिनरों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचाया

गॉल, 24 नवंबर (एपी) श्रीलंका ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बुधवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के 52 रन पर छह विकेट (25.3 ओवर) निकाल कर मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली।

जीत के लिए 348 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने स्पिन गेंदबाजों रमेश मेंडिस और लसिथ इम्बुलदेनिया की फिरकी के आगे घुटने टेक दिये। टीम ने चौथी पारी में 18 रन पर ही छह विकेट गंवा दिये थे लेकिन एनक्रुमाह बोनर (नाबाद 18) और जोशुआ डा सिल्वा (नाबाद 15) ने सातवें विकेट के लिए 34 रन की अटूट साझेदारी कर खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म होने तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

वेस्टइंडीज को मैच के पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए और 296 रन की जरूरत है जबकि श्रीलंका को सिर्फ चार विकेट की दरकार है।

मेंडिस ने 17 रन देकर चार विकेट लिए जबकि बायें हाथ के स्पिनर इम्बुलदेनिया ने 18 रन देकर दो विकेट लिये।

श्रीलंका की पहली पारी में 386 रन के जबाव में वेस्टइंडीज की टीम अपने कल के स्कोर में छह रन और जोड़कर 230 रन पर ऑल आउट हो गयी।

श्रीलंका ने पहली पारी में 156 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में चार विकेट पर 191 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

पहली पारी में 147 बनाने वाले दिमुथ करुणारत्ने ने दूसरी पारी में 83 रन बनाये जबकि अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने दो छक्के और चार चौको की मदद से नाबाद 69 रन की पारी खेली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spinners take Sri Lanka closer to victory against West Indies

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे