स्पिनरों को भारत में सफलता के लिए तेजी से गेंदबाजी करना जरूरी नहीं: लीच

By भाषा | Updated: February 1, 2021 21:56 IST2021-02-01T21:56:27+5:302021-02-01T21:56:27+5:30

Spinners don't need to bowl fast for success in India: Leech | स्पिनरों को भारत में सफलता के लिए तेजी से गेंदबाजी करना जरूरी नहीं: लीच

स्पिनरों को भारत में सफलता के लिए तेजी से गेंदबाजी करना जरूरी नहीं: लीच

चेन्नई, एक फरवरी बायें हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर को 2012 के भारतीय दौरे पर अपनी सामान्य गति से तेजी से गेंदबाजी करने का फायदा हुआ था लेकिन चार मैचों की श्रृंखला के लिये टीम के साथ यहां पहली बार यहां आये जैक लीच का मानना है कि इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह नीति शायद उनके लिए कारगर नहीं रहे।

पनेसर और ग्रीम स्वान की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने 2012 टेस्ट श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजी कर टीम को यादगार जीत दिलायी थी।

लीच ने टीम के छह दिनों के पृथकवास के खत्म होने के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपने मजबूत पक्ष के साथ गेंदबाजी करेंगे।

चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा।

इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मोंटी और स्वान दो ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें मैं देखना पसंद करता हूं। मैं स्पिनरों के बहुत सारे वीडियो देखता हूं और उनसे सीखने की कोशिश करता हूं। मोंटी ने भारत में तेजी से गेंदबाजी की और स्पिन की मददगार पिच पर यह काफी मुश्किल भरा हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शायद उसी तेजी से गेंदबाजी नहीं करूंगा। यह शायद इस बारे में अधिक है कि गेंद बल्लेबाज के पास कैसे पहुंचती है। ऐसे कई सफल गेंदबाज हैं जिन्होंने मोंटी जितनी तेजी से गेंदबाजी नहीं की थी।’’

श्रीलंका के हालिया दौरे पर 10 विकेट (दो टेस्ट) लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ यह अपने मजबूत पक्ष के साथ बने रहने और यह जानने के बारे में है कि मेरे लिये सामान्य गति क्या होगी और उसमें थोड़ा कम-ज्यादा किया जा सकता है। हर किसी की एक सामान्य गति होती है। ’’

भारत में दूसरे देशों के स्पिनरों के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण होती है लेकिन लीच इसके लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है कि वे शानदार टीम है और ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त जीत के साथ आये है। मुझे लगता है कि यह हम सब के लिए भारत में यहां सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखने का बेहतरीन मौका है, मैं पहली बार भारत आया हूं।’’

इस 29 साल के स्पिनर ने कहा, ‘‘ ऐसी जगहों पर आना, आपका सपना होता है। जाहिर है, यह शानदार मौका है, मैं इसका लुत्फ उठाना चाहूंगा।’’

लीच पनेसर जैसी गति से गेंदबाजी नहीं करते लेकिन उन्हें उम्मीद है वह भारत में सफल रहेंगे।

इस बायें हाथ के स्पिनर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं प्रभाव छोडने में सफल रहूंगा। मुझे अभी पिच के बारे में पता नहीं है लेकिन उनकी टीम में दायें हाथ के कई बल्लेबाज है, जिसे मैं अपने लिये अच्छी चीज की तरह देखता हूं।’’

लीच ने कहा कि वह टीम के शीर्ष स्पिनर बनने के बारे में नहीं सोच रहे है लेकिन श्रीलंका की सफलता को भारत में भुनाना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी समय तक खेल से दूर रहा था और उस दौरान मैंने बेहतर गेंदबाजी करने के लिए काफी मेहनत की थी। मुझे लगता है कि मुझ में काबिलियत है , उसे प्रदर्शन में बदलने की जरूरत है। श्रीलंका से मैंने अच्छी शुरूआत की है और मुझे लग रहा है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं।’’

श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच को स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी में खेले जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हां, निश्चित तौर पर हम दर्शकों के सामने खेलना चाहेंगे। लेकिन यह सुरक्षित होना चाहिये और हम ऐसी परेशानी को बढ़ाने से बचाना चाहेंगे जिसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। ऐसे में अगर यह सुरक्षित है तो अच्छा है । हम जल्द से जल्द दर्शकों की मौजूदगी में खेलना चाहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spinners don't need to bowl fast for success in India: Leech

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे