Spanish Football League La Liga: अर्जेंटीना के 24 वर्षीय खिलाड़ी टैटी ने किया कमाल, 12वें, 24वें, 46वें और 62वें मिनट में गोल कर रीयाल मैड्रिड को 4-2 से हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2023 02:17 PM2023-04-26T14:17:30+5:302023-04-26T14:18:30+5:30

Spanish Football League La Liga: गिरोना ने रीयाल मैड्रिड को 4-2 से पराजित करके बार्सिलोना की स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा का खिताब जीतने की उम्मीदों को पंख लगा दिए।

Spanish Football League La Liga 24-year-old Argentine player Tati Castellanos scored four goals Girona beat Real Madrid 4-2 scored 12th, 24th, 46th and 62nd minutes | Spanish Football League La Liga: अर्जेंटीना के 24 वर्षीय खिलाड़ी टैटी ने किया कमाल, 12वें, 24वें, 46वें और 62वें मिनट में गोल कर रीयाल मैड्रिड को 4-2 से हराया

12वें, 24वें, 46वें और 62वें मिनट में गोल किए और दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया।

Highlightsअर्जेंटीना के 24 वर्षीय खिलाड़ी कैस्टेलानोस ने दोनों हाफ में दो-दो गोल किए।12वें, 24वें, 46वें और 62वें मिनट में गोल किए और दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। रीयाल मैड्रिड के अब 31 मैचों में 65 अंक हैं और वह पहले की तरह दूसरे स्थान पर है।

Spanish Football League La Liga: टैटी कैस्टेलानोस के चार गोल की मदद से गिरोना ने रीयाल मैड्रिड को 4-2 से पराजित करके बार्सिलोना की स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा का खिताब जीतने की उम्मीदों को पंख लगा दिए। अर्जेंटीना के 24 वर्षीय खिलाड़ी कैस्टेलानोस ने दोनों हाफ में दो-दो गोल किए।

उन्होंने 12वें, 24वें, 46वें और 62वें मिनट में गोल किए और दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। रीयाल मैड्रिड की तरफ से वीनीसीयस जूनियर और लुकास वाजेज ने गोल किए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाए। रीयाल मैड्रिड के अब 31 मैचों में 65 अंक हैं और वह पहले की तरह दूसरे स्थान पर है।

बार्सिलोना उससे 11 अंक आगे है लेकिन उसने अपने इस चिर प्रतिद्वंदी से एक मैच कम खेला है। अन्य मैचों में पांचवें स्थान पर काबिज रीयल बेटिस ने चौथे स्थान की टीम रियाल सोसिडाड के साथ गोल रहित ड्रा खेला जबकि ओसासुना ने कैडिज को 1-0 से हराया।

Web Title: Spanish Football League La Liga 24-year-old Argentine player Tati Castellanos scored four goals Girona beat Real Madrid 4-2 scored 12th, 24th, 46th and 62nd minutes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे