सोमन राणा शॉटपुट में चौथे स्थान पर रहे

By भाषा | Published: September 3, 2021 07:25 PM2021-09-03T19:25:12+5:302021-09-03T19:25:12+5:30

Soman Rana finished fourth in shotput | सोमन राणा शॉटपुट में चौथे स्थान पर रहे

सोमन राणा शॉटपुट में चौथे स्थान पर रहे

भारत के सोमन राणा ने तोक्यो पैरालम्पिक में पुरूषों की शॉटपुट एफ57 स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया लेकिन कशिश लाकड़ा और एकता भयान महिलाओं के क्लब थ्रो एफ51 फाइनल में छठे और आठवें स्थान पर रहीं । 38 वर्ष के राणा ने पहले प्रयास में 13 . 81 मीटर का थ्रो लगाया जो चौथा स्थान हासिल करने के लिये काफी था । ब्राजील के विश्व रिकॉर्डधारी मौजूदा चैम्पियन थियागो पोउलिनो डोस सांतोस ने 15 . 10 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने पैरालम्पिक का 14 . 42 मीटर का रिकॉर्ड अपने नाम किया जो 2012 में लंदन में गोशान वुन के नाम था । रियो पैरालम्पिक चैम्पियन वुन ने रजत पदक जीता जबकि ब्राजील के मार्को ओरेलियो बोर्गेस ने कांस्य पदक हासिल किया । एक या अधिक न्यूनतम अक्षमता मानदंड (एमडीसी) वाले खिलाड़ी इसमें भाग लेते हैं जिनकी मांसपेशियों में विकार या पैरों की लंबाई में अंतर होता है । महिलाओं के क्लब थ्रो एफ51 वर्ग में लाकड़ा और भयान ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए 12 . 66 मीटर और 8 . 38 मीटर के थ्रो फेंके लेकिन छठे और आठवें स्थान पर रहीं । आठ खिलाड़ियों ने फाइनल में भाग लिया था । उक्रेन की जोइया ओवसी , अमेरिका की कैसी मिशेल और रूसी पैरालम्पिक समिति की एलेना गोरलोवा पहले , दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soman Rana finished fourth in shotput

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyo