शुभंकर शर्मा ने जमाये दो ईगल्स, संयुक्त 16वें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: August 9, 2021 13:33 IST2021-08-09T13:33:44+5:302021-08-09T13:33:44+5:30

Shubhankar Sharma collects two Eagles, finished joint 16th | शुभंकर शर्मा ने जमाये दो ईगल्स, संयुक्त 16वें स्थान पर रहे

शुभंकर शर्मा ने जमाये दो ईगल्स, संयुक्त 16वें स्थान पर रहे

सेंट एंड्यूज, नौ अगस्त भारत के शुभंकर शर्मा ने आखिरी दौर के अंतिम नौ होल में दो ईगल्स जमाये जिससे वह हीरो ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में यहां संयुक्त 16वें स्थान पर रहे।

शुभंकर के लिये यह सप्ताह अच्छा रहा। उन्होंने चार में से तीन दौर में समान 67 का स्कोर बनाया लेकिन तीसरे दौर में उन्होंने चार शॉट गंवाये जिससे आखिर में उनका कुल स्कोर 14 अंडर 274 रहा।

शुभंकर ने पहले नौ होल में तीन बर्डी बनायी लेकिन दूसरे नौ होल का खेल उनके लिये उतार चढ़ाव वाला रहा जिसमें उन्होंने दो बोगी की लेकिन साथ ही दो ईगल्स भी जमाये।

मई में हिम्मरलैंड में शीर्ष 10 में जगह बनाने के बाद संयुक्त 16वां स्थान शुभंकर के लिये सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।

गगनजीत भुल्लर ने रविवार को 69 का स्कोर बनाया तथा कुल आठ अंडर 280 के साथ संयुक्त 38वें स्थान पर रहे। एसएसपी चौरसिया को फिर से संघर्ष करना पड़ा और वह संयुक्त 75वें स्थान पर रहे।

स्कॉटलैंड के ग्रांट फोरेस्ट ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar Sharma collects two Eagles, finished joint 16th

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे