गोल्फ: वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के शुभांकर की लंबी छलांग, टोक्यो ओलंपिक की रेस हुई रोचक

By विनीत कुमार | Published: February 6, 2018 02:16 PM2018-02-06T14:16:44+5:302018-02-06T14:20:33+5:30

नई जारी रैंकिंग में टॉप 200 में भारत के पांच गोल्फ खिलाड़ी हैं। शुभांकर के अलावा पांच और खिलाड़ी ओलंपिक की रेस में शामिल हैं।

shubhankar sharma becomes highest ranked indian golfer reached to 72th position | गोल्फ: वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के शुभांकर की लंबी छलांग, टोक्यो ओलंपिक की रेस हुई रोचक

गोल्फर शुभंकर शर्मा

भारत के गोल्फ खिलाड़ी शुभांकर शर्मा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 121 स्थान की छलांग लेते हुए 72वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही वह वर्ल्ड रैंकिंग में सबसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हाल में मेबैंक चैम्पियनशिप जीतने के कारण शुभांकर 193वीं रैंकिंग से 72वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं।

शुभांकर का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में बेहद अच्छा रहा है। पिछले ही साल दिसंबर में उन्होंने जोबर्ग ओपन का खिताब भी जीता था। उन्होंने इस इवेंट में 462वीं रैंकिंग के साथ हिस्सा लिया था जो जीत के बाद 226वें पायदान पर पहुंच गया।

शुभांकर जम्मू के हैं और उनका परिवार चंडीगढ़ में रहता है। वह पहली बार रैंकिंग में टॉप-100 में पहुंचे हैं। दिलचस्प ये है कि नई जारी रैंकिंग में टॉप 200 में भारत के पांच गोल्फ खिलाड़ी हैं। इस कारण टोक्यो ओलंपिक-2020 में गोल्फ के लिए रेस रोचक हो गई है। दरअसल, भारत की ओर से केवल दो गोल्फर ही टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले सकते हैं। 

नई रैंकिंग के अनुसार शुभांकर (72) के अलावा दिग्गज अनिर्बान लाहिड़ी (76), गगनजीक भुल्लर (155), शिव कपूर (192), अजीतेश संधू (199) और एसएसपी चौरसिया (226) ओलंपिक की रेस में अहम साबित हो सकते हैं।

Web Title: shubhankar sharma becomes highest ranked indian golfer reached to 72th position

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे