भारत के शुभंकर शर्मा तीसरे दौर में तीन अंडर 67 के प्रभावी प्रदर्शन के साथ यहां ओमेगा यूरोपीय मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त नौवें स्थान पर चल रहे हैं और उनके पास शीर्ष 10 में जगह बनाने का अच्छा मौका है।शुभंकर ने तीन बर्डी और दो बोगी के अलावा टूर्नामेंट में दूसरी बार ईगल बनाया। उनका 54 होल के बाद कुल स्कोर सात अंडर है। उन्होंने पहले दोनों दौर में 68 का स्कोर बनाया था।इससे पहले एसएसपी चौरसिया शुरुआती दोनों दौर में 71 के स्कोर के साथ कट से चूक गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।