निशानेबाजी रेंज से परिजनों और कोचों को प्रतिबंधित करने का विवादास्पद आदेश साइ ने लिया वापस

By भाषा | Published: June 27, 2019 04:16 PM2019-06-27T16:16:07+5:302019-06-27T16:16:07+5:30

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरुवार को नई दिल्ली के डा. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज से निशानेबाजों के परिजनों और निजी कोचों को प्रतिबंधित करने का विवादास्पद आदेश वापस ले लिया।

SAI withdraws controversial order to ban parents, coaches from shooting range | निशानेबाजी रेंज से परिजनों और कोचों को प्रतिबंधित करने का विवादास्पद आदेश साइ ने लिया वापस

निशानेबाजी रेंज से परिजनों और कोचों को प्रतिबंधित करने का विवादास्पद आदेश साइ ने लिया वापस

नई दिल्ली, 27 जून। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरुवार को नई दिल्ली के डा. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज से निशानेबाजों के परिजनों और निजी कोचों को प्रतिबंधित करने का विवादास्पद आदेश वापस ले लिया। हाल में निशानेबाजी रेंज के अधिकारियों ने आदेश जारी करके रेंज के अंदर परिजनों और कोचों की मूवमेंट को सीमित कर दिया था जिस पर विवाद हुआ था।

साइ ने ट्वीट किया, ‘‘इस आदेश को वापस ले लिया गया है। पहले की तरह डा. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में ट्रेनी निशानेबाजों के परिजनों को अभ्यास के दौरान अपने बच्चों के साथ जाने की स्वीकृति होगी। अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें खेल के मैदान पर जाने की स्वीकृति नहीं होगी।’’

साइ ने 14 जून को सर्कुलर जारी करके निशानेबाजों के साथ आने वाले माता-पिता/अभिभावकों और कोचों के दर्शक दीर्घा में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया था और कहा था कि आदेश का उल्लंघन करने पर सुरक्षाकर्मी व्यक्ति को बाहर निकाल देंगे।

सोमवार को 19वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति निशानेबाजी प्रतियोगिता के दौरान फरीदाबाद की राष्ट्रीय स्तर की एक निशानेबाज ने दावा किया था कि बिना किसी वैध कारण के उसे बाहर कर दिया गया। निशानेबाज ने आरोप लगाया कि वह जब 10 मीटर रेंज में स्पर्धा देख रही थी तो रेंज के प्रशासकों ने बिना कोई वैध कारण बताए उन्हें परिसर से निकल जाने को बाध्य किया।

इस नीति की चौतरफा आलोचना हुई थी। आलोचना करने वालों में जूनियर पिस्टल राष्ट्रीय कोच जसपाल राणा भी शामिल थे।

Web Title: SAI withdraws controversial order to ban parents, coaches from shooting range

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे