रीजीजू ने वाडा प्रमुख से एनडीटीएल का निलंबन वापिस लेने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: December 7, 2020 13:18 IST2020-12-07T13:18:39+5:302020-12-07T13:18:39+5:30

Rijiju urges WADA chief to withdraw NDTL suspension | रीजीजू ने वाडा प्रमुख से एनडीटीएल का निलंबन वापिस लेने का आग्रह किया

रीजीजू ने वाडा प्रमुख से एनडीटीएल का निलंबन वापिस लेने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, सात दिसंबर खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी से राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी (एनडीटीएल) पर लगा निलंबन वापिस लेने का आग्रह करते हुए कहा कि इसने वाडा द्वारा सुधार के लिये सुझाये गए तमाम उपायों पर अमल किया है ।

‘खेलों में डोपिंग निरोधक, पोषक और उपचारात्मक जरूरतों’ पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए रीजीजू ने वाडा प्रमुख विटोल्ड बांका से अनुरोध किया कि एनडीटीएल को यथाशीघ्र डोप टेस्ट बहाल करने की अनुमति दी जाये । वाडा प्रमुख भी इस वेबिनार में मौजूद थे ।

रीजीजू ने कहा ,‘‘ एनडीटीएल ने वाडा के सुझाये सारे उपायों पर अमल किया है । हमें उम्मीद है कि वाडा के दिशा निर्देशों के तहत डोप टेस्ट बहाल कर सकेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे कोरोना महामारी को लेकर बने हालात बेहतर होते ही आपका और आपकी टीम के भारत दौरे का इंतजार रहेगा ।’’

उन्होंने वाडा प्रमुख से संगठन की विभिन्न समितियों में भारतीयों को शामिल करने का भी अनुरोध किया ।

रीजीजू ने कहा ,‘‘ मैं आपसे आग्रह करता हूं कि समितियों में भारतीयों को भी मौका दिया जाये जिससे हमारे वैज्ञानिक खेल विज्ञान, फारेंसिक और डोपिंग निरोधक अपने कौशल और अनुभव को बांट सके ।’

वाडा ने जुलाई में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन नहीं करने के कारण एनडीटीएल पर छह महीने का निलंबन लगा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rijiju urges WADA chief to withdraw NDTL suspension

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे