आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस फाइनल्स में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे रेथिन प्रणव

By भाषा | Updated: July 3, 2021 17:07 IST2021-07-03T17:07:05+5:302021-07-03T17:07:05+5:30

Rethym Pranav to lead Indian team in ITF World Junior Tennis Finals | आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस फाइनल्स में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे रेथिन प्रणव

आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस फाइनल्स में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे रेथिन प्रणव

नयी दिल्ली, तीन जुलाई देश के शीर्ष रैंकिंग के अंडर-14 खिलाड़ी रेथिन प्रणव आरएस आगामी आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस फाइनल्स 2021 में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की जूनियर चयन समिति ने टूर्नामेंट के लिये तीन सदस्यीय टीम चुनी।

टीम के अन्य सदस्य कृष अजय त्यागी और तेजस आहूजा हैं जिनकी रैंकिंग क्रमश दो और तीन है।

चेक गणराज्य के प्रोस्तेजोव में दो से सात अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट के लिये टीम में एक रिजर्व सदस्य मानस मनोज धामने है।

मध्यप्रदेश टेनिस संघ के मुख्य कोच साजिद लोदी कप्तान के तौर पर टीम के साथ जायेंगे।

एआईटीए जूनियर चयन समिति के चेयरमैन सुमन कपूर ने कहा, ‘‘हम चयन के लिये अंडर-14 वर्ग में शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच राउंड रोबिन मुकाबला चाहते थे लेकिन कोविड-19 संबंधित पाबंदियों से ऐसा नहीं हो सका इसलिये हमने ताजा रैंकिंग के आधार पर टीम का चयन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rethym Pranav to lead Indian team in ITF World Junior Tennis Finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे