लाइव न्यूज़ :

कांस्य पदक के प्ले ऑफ में सिर्फ 42 सेकेंड में हारे रवि मलिक

By भाषा | Updated: August 22, 2021 20:48 IST

Open in App

रवि मलिक को 82 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में रविवार को यहां तकनीकी दक्षता के आधार पर सिर्फ 42 सेकेंड में हार झेलनी पड़ी जिससे भारतीय ग्रीको रोमन दल जूनियर विश्व चैंपियनशिप से बिना पदक के वापस लौटेगा।जॉर्जिया के सबा मामालाजे के खिलाफ उतरे मलिक ने शुरुआती मूव बनाया लेकिन विरोधी पहलवान ने पलटवार करके अंक जुटाए। सबा ने इसके बाद चार अंक जुटाकर मुकाबला लगभग अपनी झोली में डाल लिया।मलिक एकमात्र भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान थे जिन्होंने पदक दौर में जगह बनाई थी।मलिक ने अपने अभियान की शुरुआत एस्टोनिया के रोबिन उसपेंस्की के खिलाफ 6-0 की जीत के साथ की और फिर किर्गिस्तान के जेनिश हुमनाबेकोव को 18-9 से शिकस्त दी।  हुमनाबेकोव को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीन बार चेतावनी दी गई।भारतीय पहलवान को हालांकि सेमीफाइनल में आर्मेनिया के करेन खचातरयान के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर शिकस्त झेलनी पड़ी।मलिक के अलावा भारतीय पहलवानों में सिर्फ नरिंदर चीमा (97 किग्रा) ही दो मुकाबले जीत पाए और उन्हें रेपेचेज के जरिए पदक जीतने का मौका मिला था।वह हालांकि रविवार को सुबह के सत्र में नॉर्वे के मार्कस वोरेन के खिलाफ रेपेचेज दौर में तकनीकी दक्षता से हार के साथ कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाने में नाकाम रहे।विकास (72 किग्रा) और दीपक (77 किग्रा) ने पहले दौर के मुकाबले जीते लेकिन दूसरे दौर में हार गए जबकि अनूप (55 किग्रा), विकास (60 किग्रा), अनिल (63 किग्रा), दीपक (67 किग्रा), सोनू (87 किग्रा) और परवेश (130 किग्रा) पहले दौर के मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।भारत के पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों ने छह पदक जबकि महिला पहलवानों ने पांच पदक जीते। भारत टीम चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वएस्टोनिया के सांसदों ने दूसरे दौर के मतदान में संग्रहालय प्रमुख को राष्ट्रपति चुना

विश्वएस्टोनिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव में केवल एक उम्मीदवार

अन्य खेलजूनियर कुश्ती : सिमरन और बिपाशा सेमीफाइनल में, यश कांस्य पदक के मुकाबले में

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!