Pro Kabaddi League 2022: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 42-29 से शिकस्त दी, टीटी ने 32-26 से यू मुंबा को हराया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2022 09:59 PM2022-11-19T21:59:20+5:302022-11-19T22:01:15+5:30
Pro Kabaddi League 2022: यूपी योद्धा के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया लेकिन टीम जयपुर की बड़ी बढ़त को थोड़ा कम करने में ही सफल रही।

यूपी योद्धा को 42-29 से शिकस्त दी।
Pro Kabaddi League 2022: अर्जुन देशवाल के 19 अंक के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में शनिवार को यहां यूपी योद्धा को 42-29 से शिकस्त दी। देशवाल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। तमिल टाइटंस ने 32-26 से यू मुंबा को हराया।
The Titans turn a corner in front of rapturous home support 😮
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 19, 2022
They register their second win in #vivoProKabaddi Season 9 💪#FantasticPanga#TTvMUMpic.twitter.com/nMnbu8iGqL
जयपुर की टीम ने मैच के शुरुआती क्षणों में यूपी योद्धा को ऑल आउट कर अपनी बढ़त 10-3 कर ली। टीम 10 मिनट के खेल के बाद 13-3 जबकि मध्यांतर से पहले 22-10 से आगे थी। यूपी योद्धा के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया लेकिन टीम जयपुर की बड़ी बढ़त को थोड़ा कम करने में ही सफल रही।
𝘈 𝘵𝘰𝘱 𝘱𝘦𝘳𝘧𝘰𝘳𝘮𝘢𝘯𝘤𝘦 𝘧𝘳𝘰𝘮 𝘵𝘩𝘦 #𝘛𝘰𝘱𝘊𝘢𝘵𝘴 😎
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 19, 2022
The Panthers strengthen their grip in the 🔝 3️⃣ of the #vivoProKabaddi Season 9 standings!#FantasticPanga#UPvJPPpic.twitter.com/xW6YPfPIQL
पुणेरी पलटन की हरियाणा स्टीलर्स पर बड़ी जीत
पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां हरियाणा स्टीलर्स को 41-28 से करारी शिकस्त दी। पुणे की तरफ से असलम इनामदार ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 अंक बनाए।
पुणे ने शुरू से ही मैच में अपना दबदबा बना दिया था और एक समय वह 13-3 से आगे था। हरियाणा ने इसके बाद कुछ अंक बनाए लेकिन पुणे मध्यांतर तक 20-10 की बढ़त कायम रखने में कामयाब रहा। हरियाणा ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की लेकिन पुणे के मजबूत रक्षण के सामने उसकी एक नहीं चली।