Pro Kabaddi League 2022: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 42-29 से शिकस्त दी, टीटी ने 32-26 से यू मुंबा को हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2022 09:59 PM2022-11-19T21:59:20+5:302022-11-19T22:01:15+5:30

Pro Kabaddi League 2022: यूपी योद्धा के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया लेकिन टीम जयपुर की बड़ी बढ़त को थोड़ा कम करने में ही सफल रही।

Pro Kabaddi League 2022 Jaipur Pink Panthers beat UP Yoddha 42-29, Tamil Titans beat U Mumba 32-26 | Pro Kabaddi League 2022: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 42-29 से शिकस्त दी, टीटी ने 32-26 से यू मुंबा को हराया

यूपी योद्धा को 42-29 से शिकस्त दी।

Highlightsयूपी योद्धा को 42-29 से शिकस्त दी। अर्जुन देशवाल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। तमिल टाइटंस ने 32-26 से यू मुंबा को हराया।

Pro Kabaddi League 2022: अर्जुन देशवाल के 19 अंक के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में शनिवार को यहां यूपी योद्धा को 42-29 से शिकस्त दी। देशवाल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। तमिल टाइटंस ने 32-26 से यू मुंबा को हराया।

जयपुर की टीम ने मैच के शुरुआती क्षणों में यूपी योद्धा को ऑल आउट कर अपनी बढ़त 10-3 कर ली। टीम 10 मिनट के खेल के बाद 13-3 जबकि मध्यांतर से पहले 22-10 से आगे थी। यूपी योद्धा के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया लेकिन टीम जयपुर की बड़ी बढ़त को थोड़ा कम करने में ही सफल रही।

पुणेरी पलटन की हरियाणा स्टीलर्स पर बड़ी जीत

पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां हरियाणा स्टीलर्स को 41-28 से करारी शिकस्त दी। पुणे की तरफ से असलम इनामदार ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 अंक बनाए।

पुणे ने शुरू से ही मैच में अपना दबदबा बना दिया था और एक समय वह 13-3 से आगे था। हरियाणा ने इसके बाद कुछ अंक बनाए लेकिन पुणे मध्यांतर तक 20-10 की बढ़त कायम रखने में कामयाब रहा। हरियाणा ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की लेकिन पुणे के मजबूत रक्षण के सामने उसकी एक नहीं चली।

Web Title: Pro Kabaddi League 2022 Jaipur Pink Panthers beat UP Yoddha 42-29, Tamil Titans beat U Mumba 32-26

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे