Premier League: आर्सेनल ने ब्राइटन को 4-2 से पराजित करके ईपीएल में सात अंक की बढ़त बनाई, 16 मैच और 43 प्वाइंट, जानें दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2023 02:45 PM2023-01-01T14:45:00+5:302023-01-01T14:46:21+5:30

Premier League: बुकायो साका, मार्टिन ओडेगार्ड और एडी नेकेटिया के गोल से आर्सेनल 47 वें मिनट तक 3-0 से आगे था लेकिन कोरू मितोमा ने 65वें मिनट में गोल करके ब्राइटन की उम्मीदें बरकरार रखी।

Premier League Arsenal stretches lead 7 points 4-2 win at Brighton 43 points from 16 matches Manchester City 36 points Newcastle third 34 points in 17 matches | Premier League: आर्सेनल ने ब्राइटन को 4-2 से पराजित करके ईपीएल में सात अंक की बढ़त बनाई, 16 मैच और 43 प्वाइंट, जानें दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन

आर्सेनल के इस जीत से 16 मैचों में 43 अंक हो गए हैं।

Highlightsइंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर सात अंक की मजबूत बढ़त बना दी है।गेब्रियल मार्टिनेली ने 71वें मिनट में बड़ी खूबसूरती से गोल दागकर आर्सेनल को फिर से तीन गोल की बढ़त दिला दी।आर्सेनल के इस जीत से 16 मैचों में 43 अंक हो गए हैं।

Premier League: आर्सेनल ने ब्राइटन को 4-2 से पराजित करके इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर सात अंक की मजबूत बढ़त बना दी है। बुकायो साका, मार्टिन ओडेगार्ड और एडी नेकेटिया के गोल से आर्सेनल 47 वें मिनट तक 3-0 से आगे था लेकिन कोरू मितोमा ने 65वें मिनट में गोल करके ब्राइटन की उम्मीदें बरकरार रखी।

गेब्रियल मार्टिनेली ने 71वें मिनट में बड़ी खूबसूरती से गोल दागकर आर्सेनल को फिर से तीन गोल की बढ़त दिला दी। ब्राइटन के स्थानापन्न खिलाड़ी इवान फर्ग्यूसन ने 77वें मिनट गोल करके हार का अंतर कम किया। फर्ग्यूसन का यह प्रीमियर लीग में पहला गोल था। आर्सेनल के इस जीत से 16 मैचों में 43 अंक हो गए हैं।

उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मैनचेस्टर सिटी पर सात अंक की बढ़त बना दी है। मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को एक अन्य मैच में एवर्टन ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका। सिटी के 16 मैचों में 36 अंक हैं। न्यूकासल 17 मैचों में 34 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। उसे एक अन्य मैच में लीड्स ने गोलरहित ड्रा पर रोका। 

बार्सीलोना को एस्पियानोल ने ड्रॉ पर रोका

विश्व कप के लिये सात सप्ताह के ब्रेक के बाद अपने पहले ही मैच में बार्सीलोना अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सकी और एस्पियानोल ने स्पेनिश फुटबॉल लीग में उसे 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका । बार्सीलोना के लिये चौथे ही मिनट में डिफेंडर मार्कोस अलोंसो ने हेडर पर गोल किया।

इसके बाद टीम को आत्ममुग्धता का खामियाजा भुगतना पड़ा । एस्पियानोल के लिये 73वें मिनट में जोसेलु माटा ने बराबरी का गोल दाग दिया । बार्सीलोना अब 38 में से 15 दौर के बाद रीयाल मैड्रिड से गोल औसत के आधार पर आगे है । मैच से पहले ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की याद में एक मिनट का मौन रखा गया । पेले का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था । 
 

Web Title: Premier League Arsenal stretches lead 7 points 4-2 win at Brighton 43 points from 16 matches Manchester City 36 points Newcastle third 34 points in 17 matches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे