केवल रवि दहिया ही 2-9 की स्थिति से जीत सकता था : महाबली सतपाल

By भाषा | Published: August 5, 2021 06:51 PM2021-08-05T18:51:35+5:302021-08-05T18:51:35+5:30

Only Ravi Dahiya could have won from 2-9 position: Mahabali Satpal | केवल रवि दहिया ही 2-9 की स्थिति से जीत सकता था : महाबली सतपाल

केवल रवि दहिया ही 2-9 की स्थिति से जीत सकता था : महाबली सतपाल

(अमनप्रीत सिंह)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त रवि दहिया के कोच सतपाल सिंह ने कहा कि सेमीफाइनल में इस पहलवान के 2-9 से पिछड़ने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी को चित करने का प्रदर्शन बेजोड़ है और उनका मानना है कि इस रजत पदक से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

दहिया ने बुधवार को कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वी को चित करके फाइनल में जगह बनायी थी।

स्वर्ण पदक के मुकाबले में हालांकि वह रूस के मौजूदा विश्व चैंपियन जावुर युगुएव से 4-7 से हार गये।

महाबली सतपाल ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह देखना अद्भुत और अविश्वसनीय था क्योंकि मैंने किसी को भी 2-9 से पिछड़ने के बाद केवल एक मिनट में जीतते हुए नहीं देखा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मुकाबला भी सुशील के लंदन के सेमीफाइनल जैसा था जब सुशील ने पिछड़ने के बाद वापसी की थी। वह अविश्वसनीय मुकाबला था और यह (रवि) मुकाबला भी बेहतरीन था।’’

उन्होंने कहा कि दहिया के प्रदर्शन से कुश्ती की स्थिति में और सुधार होगा।

सतपाल ने कहा, ‘‘जब सुशील ने कांस्य पदक (बीजिंग ओलंपिक) जीता था तो वह भारतीय खेलों में बड़ी बात थी। उसने भारतीय खेलों को वैश्विक स्तर पर नयी पहचान दिलायी। अब रवि ने वह किया जिसे केवल वही कर सकता था। जो माता पिता अभी तक सतपाल और सुशील का नाम लेते थे अब वे रवि का नाम भी लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Only Ravi Dahiya could have won from 2-9 position: Mahabali Satpal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे