ऑनलाइन शतरंज: विश्वनाथन आनंद को मिला आराम, चीन ने भारत को दी मात

By भाषा | Published: May 9, 2020 09:50 PM2020-05-09T21:50:49+5:302020-05-09T21:51:46+5:30

नेशंस कप के नौंवे दौर में चीन के यू यांग्यी ने बी अधिबान को हराया जबकि विदित गुजराती को वांग हाओ ने ड्रॉ पर रोका...

Online Chess: Anand rested as India lose to China | ऑनलाइन शतरंज: विश्वनाथन आनंद को मिला आराम, चीन ने भारत को दी मात

ऑनलाइन शतरंज: विश्वनाथन आनंद को मिला आराम, चीन ने भारत को दी मात

भारत को फिडे शतरंज डॉट कॉम के ऑनलाइन नेशंस कप के नौंवे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त और खिताब की प्रबल दावेदार चीन ने 2-5 ,1-5 से हरा दिया।

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को इस मुकाबले में विश्राम दिया गया था। चीन के यू यांग्यी ने बी अधिबान को हराया जबकि विदित गुजराती को वांग हाओ ने ड्रॉ पर रोका।

ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने काले मोहरों से खेलते हुए वेइ यि से ड्रॉ खेला, जबकि डी हरिका की बाजी होउ यिफान से ड्रॉ रही। चीन रविवार को होने वाले ‘सुपर फाइनल’ में जगह बना चुका है, जिसके 24 अंक हैं।

यूरोप दूसरे स्थान पर है जिसे फाइनल में पहुंचने के लिये शेष विश्व को हराना होगा। भारत पांचवें स्थान पर है, जिसके 16 बोर्ड अंक हैं।

Web Title: Online Chess: Anand rested as India lose to China

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे